कोरोना के खिलाफ जंग में अब धौनी की टीम CSK ने बढ़ाया मदद का हाथ, अस्पतालों को दान किये ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स
Corona Second Wave in India: तमिलनाडु COVID-19 के साथ सबसे खराब स्थिति वाले राज्यों में से एक है और शनिवार (8 मई) को 27,397 मामले दर्ज किए गए,
Corona Second Wave in India: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोराना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में शामिल हो गई और उसने 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की व्यवस्था की. टीम ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को यह सौंपा है. सीएसके के सीईओ केसी विश्वनाथन ने कहा, “चेन्नई और तमिलनाडु के लोग सुपर किंग्स के दिल की धड़कन बनते हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें पता चले कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब साथ हैं. “
For the love of Namma Tamil Nadu, we are doing our bit by procuring 450 Oxygen concentrators to @chennaicorp, through Bhoomika trust.
Read: https://t.co/25o8q3gmffWe are in this together 💛#StayHome #StaySafe #WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/tkZpISatEb
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 8, 2021
टीम ने कोविड केयर सेंटरों के लिए 450 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स दिया है. बता दें कि तमिलनाडु COVID-19 के साथ सबसे खराब स्थिति वाले राज्यों में से एक है और शनिवार (8 मई) को 27,397 मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में मिले मामलों में सबसे अधिक था. तमिलनाडु ने अब 13.5 लाख से अधिक COVID-19 मामले दर्ज किए हैं और राज्य में अब तक 15,412 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन भी लगाया गया है.
CSK की सहायता से तमिलनाडु को COVID-19 वायरस से निपटने में मदद मिलेगी क्योंकि कई राज्य ऑक्सीजन, बेड और अन्य उपकरणों की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं सीएसके के अलावा, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और दिल्ली कैपिटल (डीसी) ने भी आईपीएल 2021 के दौरान महामारी से लड़ने के लिए आगे आये थें. आरआर ने 7.5 करोड़ रुपये की राशि दान की जबकि डीसी ने एनसीआर-आधारित एनजीओ को 1.5 करोड़ रुपये का दान दिया.
कई खिलाड़ियों ने भी आगे आकर अपनी इच्छा के अनुसार दान दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने अभियान ‘इन द टुगेदर’ में 2 करोड़ रुपये दान किए. सचिन तेंदुलकर, पैट कमिंस, ब्रेट ली, निकोलस पूरन और जयदेव समेय कई अन्य खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दौरान दान दिया था.