15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोनी ने कहा-मुझपर पैसा बर्बाद मत करो, CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने खोला राज

चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक श्रीनिवासन ने एक इंटरव्यू में में कहा धोनी प्रक्रिया को फॉलो करते हैं. नतीजे खुद पर खुद मिलते हैं. धोनी की वजह से ही CSK की मार्केट में वैल्यू है.

IPL के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर फिर से बड़ी बोली लगने जा रही है. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं. हालांकि धोनी ने फाइनल मैच के बाद साफ कर दिया था कि वे अगले साल भी आईपीएल की चकाचौंध में खेलते हुए नजर आएंगे. इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने धोनी पर बड़ी बात कही.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2021 के खिताब को अपने नाम करने में सफल रही. हालांकि धोनी नहीं चाहते हैं कि सीएसके उनके ऊपर खूब पैसा खर्च करके आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में उन्हें रिटेन करे. एक इंटरव्यू में एन श्रीनिवासन ने कैप्टन कूल को लेकर कहा कि धोनी एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति हैं और नहीं चाहते कि टीम उनके ऊपर ज्यादा पैसे खर्च करे. उन्होंने कहा, ”मैं चाहता हूं कि धोनी अगले साल भी हमारे कप्तान बनें और हमारी तरफ से ही खेलें. ”

Also Read: IND vs NZ: कोहली के इस फैसले पर भड़के दिग्गज क्रिकेटर, सुनील गावस्कर लेकर सहवाग तक ने कह दी बड़ी बात

अपने इंटरव्यू में श्रीनिवासन ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार मुझे गैरी कर्स्टन ने वर्ल्ड कप 2011 के दौरान कहा था कि चिंता की कोई जरूरत नहीं धोनी को मैदान पर कोई हाथ भी नहीं लगा सकता. धोनी पूरे देश में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं खासतौर पर तमिलनाडु में उन्हें लोग बहुत चाहते हैं. बता दें कि पिछले साल खबराब प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल के किताब को अपने नाम किया. धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकप चौथी बार खिताब अपने नाम किया और लीग की सबसे सफल टीम होने का तमगा भी अपने पास बरकरार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें