14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI Selection Committee : चेतन शर्मा बने बीसीसीआई चयन समिति के नये अध्यक्ष, कुरूविला और मोहंती पैनल में

Chetan Sharma, BCCI selection committee, new chairman, Abey Kuruvilla, Debashish Mohanty पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के नये अध्यक्ष होंगे. शर्मा के अलावा अबे कुरूविला और देबाशीष मोहंती चयन समिति के नये सदस्य होंगे.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति (BCCI selection committee) के नये अध्यक्ष (new chairman) होंगे. शर्मा के अलावा अबे कुरूविला (Abey Kuruvilla) और देबाशीष मोहंती (Debashish Mohanty) चयन समिति के नये सदस्य होंगे.

तीनों का चयन बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने किया है. मालूम हो सीएसी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल, आर पी सिंह और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं.

बीसीसीआई की 89वीं सालाना आम बैठक के मौके पर ही नये पैनल का गठन किया गया1 पूर्व भारतीय खिलाड़ी शर्मा 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिसमें 1987 विश्व कप में हैट्रिक लेना चर्चित उपलब्धि है.

शर्मा ने 16 साल की उम्र में हरियाणा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया जिससे एक साल पहले उन्होंने दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे आगाज किया था. बीसीसीआई के संविधान के अनुसार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला उम्मीदवार मुख्य चयनकर्ता बनता है.

इससे पहले आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एजीएम की बैठक हुई. जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो नयी फ्रेंचाइजियों के इंट्री को स्वीकृति दी. इस फैसले के बाद 2022 से आईपीएल में 10 टीमें खेलेंगी.

बैठक में 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कवायद का भी समर्थन करने का फैसला किया गया.

Also Read: विराट कोहली को पैटरनिटी लीव देने पर गावस्कर ने लगायी टीम मैनेजमेंट की क्लास, पूछा सवाल- डबल स्टैंडर्ड क्यों?

एक अन्य बड़े फैसले में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद क्रिकेट के टी20 प्रारूप को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दावेदारी का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने को राजी हो गया.

Also Read: IPL में अब होगी 10 टीमें, BCCI एजीएम में बड़ा फैसला, जानें कब से दिखेगा इन टीमों का जलवा

एजीएम के हिस्सा लेने वाले एक सदस्य ने कहा, देखिए, बीसीसीआई स्वायत्त संस्था है और वह अपनी स्वायत्ता को बकरार रखना चाहती है. हमारी विधिक टीम कुछ स्पष्टीकरण चाहती है. बेशक, क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना खेल के लिए शानदार होगा.

Also Read: Jan Rasoi : गौतम गंभीर की ‘जन रसोई’, एक रुपये में भरपेट भोजन

उम्मीद करते हैं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. बोर्ड ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि इस मामले में उसे किस तरह के स्पष्टीकरण की जरूरत है. बीसीसीआई ने फैसला किया है अगले साल विश्व टी20 की मेजबानी के लिए अगर उसे सरकार से पूर्ण कर छूट नहीं मिलती है जैसे कि आईसीसी ने मांग की है तो वह वैश्विक संस्था से मिलने वाले 39 करोड़ डॉलर के अपने वार्षिक राजस्व से कटौती के लिए तैयार हो जाएगा.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें