चेतन शर्मा फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के सेलेक्टर, बीसीसीआई ने 30 जून तक मांगे आवेदन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय सीनियर पुरुष चयन समिति के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह पद पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुआ है. देखा जाए तो इस पद के लिए चेतन शर्मा एक बार फिर आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 10:44 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया के सेलेक्टर बन सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयनकर्ता के एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथ 30 जून है. यह नया सदस्य उस पैनल का हिस्सा होगा जो आयरलैंड के लिए टीम का चयन करेगी. चेतन शर्मा ने पिछले दिनों एक स्टिंग ऑपरेशन विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

पूर्व चयनसमिति को किया गया था बर्खास्त

आवेदनकर्ता के लिए पात्रता पूर्व की तरह ही है. मुख्य रूप से आवेदनकर्ता पांच साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया हुआ होना चाहिए, जिसके पास कम से कम सात टेस्ट या 10 वनडे मैच या कम से कम 30 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव हो. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी चयनसमिति को उस समय बर्खास्त कर दिया गया था जब पिछले साल टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी थी.

Also Read: BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के लिए मांगा आवेदन, 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
दिसंबर 2022 में बनी थी नयी चयनसमिति

बीसीसीआई ने दिसंबर 2022 में नयी चयनसमिति का गठन किया, जिसमें फिर से चेतन शर्मा को अध्यख बनाया गया. इसके बाद इसी साल चेतन के स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह टीम के सदस्यों पर अजीब-अजीब आरोप लगाते नजर आये. तब बीसीसीआई ने चेतन का इस्तीफा ले लिया, क्योंकि टीम के अधिकतर सदस्य उनसे बात नहीं करना चाहते थे. चेतन के इस्तीफे के बाद से एक पद खाली है.

वीरेंद्र सहवाग भी रखते हैं पात्रता

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि तकनीकी रूप में चेतन शर्मा फिर से आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने इस्तीफा दिया था, ऐसे में वह आवेदन करेंगे या नहीं इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता. अधिकारी ने यह भी जानकारी दी की कोई भी नियम चेतन को फिर से आवेदन करने से नहीं रोक सकता है. उत्तर क्षेत्र से एक बड़ा नाम वीरेंद्र सहवाग का भी आ रहा है, जो आवेदन करने की पात्रता रखते हैं. लेकिन वह विभिन्न मंचों पर इस समय विश्लेषण का काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version