20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pujara Joins Sussex: चेतेश्वर पुजारा ने भारत छोड़ इंग्लैंड का किया रुख, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

पुजारा ससेक्स के लिये प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैच दोनों खेलेंगे. वह इससे पहले यॉर्कशर और नॉटिंघमशर के लिये इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप खेल चुके हैं. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की जगह लेंगे.

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) खराब फॉर्म से वापसी के लिए भारत छोड़ इंग्लैंड का रूख करने का फैसला किया है. खबर आ रही है पुजारा आगामी इंग्लिश काउंटी सत्र (English county season) में ससेक्स के लिये खेलेंगे.

ट्रेविस हेड की जगह लेंगे पुजारा, खेलेंगे प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैच

चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की जगह लेंगे. क्लब ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुजारा ससेक्स के लिये प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैच दोनों खेलेंगे. वह इससे पहले यॉर्कशर और नॉटिंघमशर के लिये इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप खेल चुके हैं.


Also Read: BCCI Central Contracts: पुजारा-रहाणे और पांड्या का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन, सैलरी में भारी कटौती

पहले बच्चे के जन्म के कारण ट्रेविस हेड ने काउंटी से नाम लिया वापस

क्लब ने एक बयान में कहा, ट्रेविस हेड ने बढ़ी हुई अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं और अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण अनुबंध से फारिग करने का अनुरोध किया था जो क्लब ने मान लिया है और 2022 सत्र में उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे. क्लब ने कहा, पुजारा पहले मैच से पूर्व ही आ जायेंगे और आरएल 50 (राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप) के अंत तक रहेंगे.

7 अप्रैल से खेला जाएगा इंग्लिश काउंटी

इंग्लिश काउंटी सत्र सात अप्रैल से शुरू होगा और ससेक्स का पहला मैच 14 अप्रैल को डर्बीशर के खिलाफ है. सत्र सितंबर तक चलेगा.

टीम इंडिया और आईपीएल में हुई पुजारा की अनदेखी

चेतेश्वर पुजारा कुछ दिनों से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसका खामियाजा उन्हें टीम इंडिया से बाहर होकर भुगतना पड़ा है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शृंखला से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. जबकि आईपीएल में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनकी घरेलू टीम सौराष्ट्र भी रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना सकी.

पुजारा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी भारी नुकसान

चेतेश्वर पुजारा को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी बड़ा दिया है. बीसीसीआई ने पुजारा को ग्रेड ए से हटाकर बी में डाल दिया है. हालांकि उनकी सैलरी में कोई कटौती नहीं की गयी है.

पुजारा का करियर

चेतेश्वर पुजारा ने अबतक भारत के लिए 95 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 18 शतक, 3 दोहरा शतक और 32 अर्धशतक की मदद से कुल 6713 रन बनाये हैं. जबकि वनडे में उन्होंने केवल 51 रन बनाये. इसके अलावा पुजारा ने 30 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 390 रन बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें