6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारा ने ब्रिसबेन में खेली गयी दर्द भरी पारी के बारे में बतायी बड़ी बात, कहा- गेंद लगने से कंधे पर जम गया था खून

Ind vs Aus Test Series : टीम इंडिया के संकट मोचक कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) न का ऑस्ट्रेलिया में किये गये शानदार प्रदर्शन की चारो तरफ तारीफ हो रही है. ब्रिसबेन टेस्ट मैच में दूसरी पारी में पुजारा द्वारा खेली गई 56 रनों की इनिंग चर्चा अब तक की जा रही है.

Ind vs Aus Test Series : टीम इंडिया के संकट मोचक कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) न का ऑस्ट्रेलिया में किये गये शानदार प्रदर्शन की चारो तरफ तारीफ हो रही है. ब्रिसबेन टेस्ट मैच में दूसरी पारी में पुजारा द्वारा खेली गई 56 रनों की इनिंग चर्चा अब तक की जा रही है. इस पारी को खेलते हुए पुजारा ने अपने करियर का सबसे धीमा टेस्ट अर्धशतक बनाया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंजदबाजों की कई गेंद पुजारा को लगी पर वह टस से मस नहीं हुए.

ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दूसरी पारी के बारे में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कई बातें बतायी. उन्होंने बताया कि इस पारी को खेलने के दौरान पुजारा को शरीर पर कुल 11 गेंदे लगी और कुछ गेंदे तो सर और पेट पर लगी. पुजारा ने उस पारी के बारे में बताया कि एक गेंद कंधे पर लगने के बाद वहां खून जम गया था. उन्होंने कहा कि लेकिन अब सब ठीक हो गया है. मैं हर तरह से फीट हो गया है.

Also Read: Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: कौन बनेगा T20 का किंग? तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच आज होगा दिलचस्प मुकाबला

बता दें कि ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दूसरे पारी में भारत ने जीत के लिए 328 रनों का पीछा करना था. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा जल्द हो गये. उनके बाद बल्लेबाजी करने आये पुजारा ने धैर्य का परिचय दिया और एक छोर को थामा रहा. मालूम हो कि श्रृंखला में शुरुआत में पुजारा की धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना की गई थी, लेकिन उन्होंने बताया कि यह टीम की एक रणनीति थी. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में खेलने की भी इच्छा जताई है. बता दें कि पुजारा 2008 से लेकर 2014 तक आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन इसके बाद उनमें किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें