चेतेश्वर पुजारा ने 131 गेंद पर बनाये 174 रन, रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में लगातार जड़ा दूसरा शतक
भारती क्रिकेट टीम में टेस्ट एक्सपर्ट चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में अपना दूसरा लगातार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 131 गेंद पर 174 रन की पारी खेली. उन्होंने यहां अपना दूसरा शानदार शतक पूरा कर अपनी टीम के स्कोर को 378 तक पहुंचाने में मदद की. उनके अलावा टॉम क्लार्क ने भी शतक जड़ा.
भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय इंग्लैंड में सनसनीखेज आउटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. खिलाड़ी ने 12 अगस्त को अपनी टीम ससेक्स के लिए खेलते हुए शतक लगाया था. पुजारा ने 79 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 107 रन बनाये थे. उनकी पारी में एक ओवर में 22 रन भी शामिल थे. रविवार को चल रहे रॉयल लंदन वनडे कप में अपने यादगार रन को जारी रखने के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक और शतक बनाया. उन्होंने 131 गेंदों पर 174 रन बनाये.
टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं पुजारा
पुजारा, जो नियमित कप्तान टॉम हैन्स की अनुपस्थिति में टीम का भी नेतृत्व कर रहे हैं, सरे के खिलाफ उस समय बल्लेबाजी करने आये जब टीम का स्कोर 3.2 ओवर में 2 विकेट पर 9 रन था. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रीज पर अपने पैर जमा दिये और अपनी टीम को इस मुसीबत से बाहर निकालने के लिए टॉम क्लार्क के साथ तीसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़े.
Also Read: चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी ने बढ़ायी इस टेस्ट क्रिकेटर की टेंशन, बल्लेबाजी क्रम में होगा बदलाव
103 गेंद पर पुजारा ने पूरा किया शतक
क्लार्क जहां 104 रन बनाकर आउट हो गये, वहीं पुजारा ने एक छोर को कस कर पकड़े रखा.बाद में उन्होंने 103 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. अपने शतक के तुरंत बाद, भारतीय खिलाड़ी ने गियर बदल दिये और गेंद को बेहतर स्ट्राइक रेट से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद पुजारा पूरी तरह आक्रामक हो गये. क्योंकि उन्होंने अगली 28 गेंदों में 74 रन बनाये. 48वें ओवर में उनकी पारी समाप्त हो गयी. लेकिन तब तक उन्होंने 131 गेंदों पर 174 रन बना लिये थे.
टीम ने बनाये 378 रन
पुजारा ने अपनी पारी में 20 चौके और 5 छक्के जड़े. पुजारा की पारी ने ससेक्स को निर्धारित 50 ओवरों में कुल 378/6 का स्कोर बनाने में मदद की. इस बीच, सरे के लिए, कॉनर मैककर ने दो विकेट लिए, जबकि टॉम लॉज़, मैट डन, अमर विरदी और युसेफ माजिद ने एक-एक विकेट लिया. सरे की टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है और 63 रन पर अपना चार विकेट गंवा चुकी है.
Also Read: टीम इंडिया के स्टार बैटर चेतेश्वर पुजारा ने खोला अपने फॉर्म का राज, जानिए कैसे बने रन बटोरू खिलाड़ी