Loading election data...

चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान बनते ही काउंटी क्रिकेट में जड़ा शतक, कहा – कड़ी मेहनत का मिल रहा है फल

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में शतक जड़ दिया है. इस उपलब्ध के बाद उन्होंने कहा कि मुझे कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है. हाल ही में अश्विन को ससेक्स का कप्तान बनाया गया है. पुजारा के इस फॉर्म से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीदों को बल मिला है.

By Agency | April 8, 2023 6:25 PM

भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में काउंटी सत्र के अपने शुरुआती मैच में ससेक्स के लिए शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि वह जिन चीजों पर काम कर रहे हैं, अब उसके ‘सकारात्मक नतीजे’ मिल रहे हैं. भारतीय टीम में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया.

पुजारा हैं ससेक्स टीम के कप्तान

ससेक्स की कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने यहां डरहम के खिलाफ 163 गेंदों में 115 रन की पारी खेलने के बाद कहा, ‘जिन चीजों पर मैं काम कर रहा हूं, वे रंग ला रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाज के रूप में, जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आप आत्मविश्वास से भरे महसूस करते हैं. मुझे इस लय को बरकरार रखने और पूरे सत्र में रन बनाने की उम्मीद है.’ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सुर्खियों से दूर, पुजारा इंग्लिश काउंटी में अपने अभियान के जरिये जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों को पुख्ता करेंगे.

Also Read: IND vs AUS: इंदौर पिच पर अर्धशतक के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बल्लेबाजी करना आसान नहीं’
भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल के टिकट को पक्का किया था. डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के द ओवल मैदान पर सात से 11 जून तक खेला जायेगा. इस काउंटी मैच में डरहम ने पहले पारी में 376 रन बनाये. ससेक्स की टीम चार विकेट पर 91 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन पुजारा ने ओलिवर कार्टर (41) के साथ 112 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी.

ससेक्स ने पहली पारी में 335 रन बनाये

ससेक्स की पहली पारी 335 रन पर सिमटी. ससेक्स की ओर से जारी वीडियो में पुजारा ने कहा, ‘टीम के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण पारी थी। हम और थोड़ा बेहतर हरा सकते थे, लेकिन हम अब बहुत पीछे नहीं हैं.’ भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे इस पिच पर बल्लेबाजी करना पसंद है. एक अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है. जिस तरह से चीजें हुईं उससे मैं वास्तव में खुश हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ साझेदारियों की जरूरत थी, एक समय हम परेशान थे जब हमने 91 रन पर चार विकेट खो दिए थे. इसलिए यह साझेदारी महत्वपूर्ण थी.’ पुजारा ने पिछले सत्र में ससेक्स के लिए पांच शतक बनाये थे और इस दौरान चैंपियनशिप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने पिछले सत्र में आठ मैचों में 1094 रन बनाए थे.

Next Article

Exit mobile version