T20 मैच में वेस्ट इंडीज की महिला टीम के साथ हुआ भनायक हादसा, मैदान में 10 मिनट में बेहोश होकर गिरे 2 खिलाड़ी
Cricket Viral Video, Two West Indies Cricketers : इस घटना के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों की हालत अह बेहर है. हालांकि खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों हुआ? ये कैसे हुआ? इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
शुक्रवार को खेले गए वेस्टइंडीज महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एक अजीबोगरीब घटना का गवाह बना. एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज महिला टीम के दो खिलाड़ी मात्र 10 मिनट के अंतर पर मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े. वेस्टइंडीज महिला टीम की खिलाड़ी चिनेल हेनरी और चेडियन नेशन फिल्डिंग के दौरान मैदान पर ही बोहश होकर गिर पड़े. उनकी खराब हालत को देख आनन फानन में एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
West indian women cricketer Chinelle Henry's checkup is undergoing…. Hope she ll be fine…@Chinellehenry
VC: @windiescricket#WIWvPAKW #WIWvsPAKW pic.twitter.com/vKtH6ifmfI
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) July 2, 2021
वहीं इस घटना के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों की हालत अह बेहर है. हालांकि खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों हुआ? ये कैसे हुआ? इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के प्रवक्ता ने बताया कि”चिनेल हेनरी और चेडियन नेशन को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत पहले से काफी बेहतर हैं. बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब वेस्ट इंडीज की टीम फील्डिंग कर रही थी.
A downpour of 🌧 stops play 😔
WI Women have restricted Pakistan Women to 103/6* (18 ovs) 👏🏽
SCORECARD⬇️⬇️https://t.co/ahtVAjXI51 pic.twitter.com/s1cwoOx4J1
— Windies Cricket (@windiescricket) July 2, 2021
बता दें कि वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान (Pakistan)की महिला क्रिकेट टीम T20 सीरीज के आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जा रहा था. T20 में वेस्ट इंडीज की महिला टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बनाए थे. इसमें चेडियन नेशन ने 33 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी. वहीं इस लक्ष्य का पिछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन ही बना सकी और तभी बारिश ने खलल डाल दिया. ऐसे में मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम से निकला और वेस्ट इंडीज की टीम 7 रन से मैच जीत गयी.
यह घटना उस घटना की याद दिलाती है जो जून में डेनमार्क और फिनलैंड के बीच यूरो 2020 मैच के दौरान हुई थी. डेनिश मिडफील्डर क्रिश्चियन एरिक्सन पिच पर गिर पड़े और बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, बाद में रिपोर्ट में पता चला कि वह सुरक्षित और स्थिर है. कुछ समय बाद मैच फिर से शुरू हुआ और फ़िनिश टीम के लिए जोएल पोहजानपालो के गोल करने के बाद फ़िनलैंड ने डेनमार्क को 1-0 से हरा दिया.