18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chris Gayle Fastest Half-Century: गेल की कमाल की बल्लेबाजी, 12 गेंद में जड़ दिया पचासा, VIDEO में देखें एक-एक शॉट

Chris Gayle Fastest Half-Century: पिछले दिनों अबुधाबी टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. अपने इस तूफानी पारी में जहां उन्होंने टी-10 में रिकॉर्ड बना दिया, वहीं क्रिकेट जगत में उनकी पारी की जमकर तारिफ हो रही है. गुरुवार को गेल के 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपरलीग मैच में मराठा अरेबियंस को नौ विकेट से हराया.

Chris Gayle Fastest Half-Century: पिछले दिनों अबुधाबी टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. अपने इस तूफानी पारी में जहां उन्होंने टी-10 में रिकॉर्ड बना दिया, वहीं क्रिकेट जगत में उनकी पारी की जमकर तारिफ हो रही है. गुरुवार को गेल के 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपरलीग मैच में मराठा अरेबियंस को नौ विकेट से हराया.

गेल ने अपनी पारी में नौ छक्के और छह चौके लगाये. उन्होंने केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके टी-10 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मोहम्मद शहजाद के रिकार्ड की बराबरी की. शहजाद ने 2018 में यह रिकार्ड बनाया था. मराठा अरेबियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 97 रन ही बना पाई. गेल की तूफानी पारी से अबुधाबी ने 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया.

गेल का 84 रन की पारी वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्वकप 2007 में 12 गेंद पर पचासा जड़ा था. बता दें कि इससे पहले के चार मैचों में क्रिस गेल का बल्ला खामोश ही रहा. उन्होंने पिछली चार पारियों में 4, 5, 9 और 2 रन ही बनाए. उसके बाद पांचवीं पारी में वे पुराने फॉर्म में लौटे और कमाल कर दिया.

Also Read: India vs England: इंग्लैंड कैप्टन जो रूट की ‘डबल सेंचुरी‘! भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई और पस्त हो गई टीम इंडिया

क्रिस गेल को टी-20 का भी हीरो माना जाता है. गेल ने 411 टी-20 मुकाबलों में 146.72 की स्ट्राइक रेट से 13584 रन बनाये हैं. उन्होंने 22 शतक और 85 अर्धशतक जड़ा है. वह टी-20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के एक मात्र क्रिकेटर हैं. आईपीएल में क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं.

https://twitter.com/RahulRyon/status/1357178949693038601

सबसे तेज पचासा जड़ने का कारनामा क्रिस गेल ने 2016 में भी किया है. उस समय बिग बैश लीग में भी गेल ने 12 गेंद में 50 रन पूरे किये थे. अबुधाबी टी-10 में गेल ने दो ओवरों में केवल दो ही गेंद मिस किये, उसेक बाद उन्होंने 10 गेंद पर पांच चौके और पांच छक्के जड़ दिये. इस प्रकार उन्होंने अपना पचासा पूरा किया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें