दिनेश कार्तिक ने लगवायी वैक्सीन तो इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया ट्रोल, मिला तगड़ा जवाब
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली.
इंडियन प्रमीयर लीग में साथ खेलने वाले खिलाड़ियों में काफी अच्छी बॉडिंग देखने को मिलती है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भी साथ में खलने वाले खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे को ट्रोल करते हुए भी नजर आते हैं. इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लीन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेटर खिलाड़ी क्रिस लिन (Chris Lynn) ने ट्वीटर पर ट्रोल करने की कोशिश. कार्तिक ने भी लिन के ट्रोल का जवाब अपने ही अंदाज में दिया.
Vaccinated ✅ pic.twitter.com/xu6XtGa5k5
— DK (@DineshKarthik) May 11, 2021
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली. कार्तिक ने वैक्सीन वाली तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की. कार्तिक कैजुअल टी शर्ट और कैमुफ्लाज ट्राउजर पहने हुए थे. इस तस्वीर को देख ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस लिन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की और लिखा कि ‘ कम से कम पैंट तो पहन सकते थे. वहीं लिन के इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए कार्तिक ने लिखा कि, ‘ मैं आपकी तरह शॉर्ट्स के बारे में सोच रहा था. फिर मुझे यह अहसास हुआ कि मैं मालदीव में नहीं हूं, इसलिए ये पहनी.
I was thinking shorts like you , then realised I'm not in Maldives . So wore this 😂
— DK (@DineshKarthik) May 11, 2021
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर्स विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, शिखर धवन सहित कई खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की पहली डोज लगवा ली है. मालूम हो कि कई खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के 14 वें सत्र को निलंबित कर दिया है. IPL 2021 में खेलने वाले KKR के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर भी संक्रमित हो गये थें. फिलहाल वह दोनों खिलाड़ी इससे उबर चुके हैं.