29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना की चपेट में आए बंग्लादेश के कोच, बंग्लादेश के मुग्धा अस्पताल में चल रहा है इलाज

बांग्लादेश के एक कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशिकुर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बांग्लादेश के एक कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अशिकुर रहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की मीडिया समिति के प्रमुख मोहम्मद जलाल यूनुस ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रहमान का अभी मुग्धा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘वह अपनी छाती में जकड़न महसूस कर रहे थे. हम उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. ”

रहमान ने इससे पहले स्वयं खुलासा किया कि वह इस घातक वायरस से संक्रमित हो गए हैं. रहमान ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे कल (सोमवार) रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार कोविड-19 के लिए मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया है. ” उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैं समझ नहीं पाया. मुझे लगा कि मेरे टॉंसिल में सूजन आ गयी है. इसके बाद मुझे बुखार आने लगा और फिर छाती दर्द करने लगी. मैं चिकित्सक के पास गया और अपना परीक्षण करवाया. ”

रहमान 2002 में बांग्लादेश की अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य थे लेकिन वह कभी सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाए . उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेले हैं. वह अभी बांग्लादेश के ‘डेवलपमेंट कोच’ हैं. वह बांग्लादेश महिला टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं. बांग्लादेश में 16,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि अभी तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है कि खेल जगत के कोई सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है, इससे पहले मेक्सिको की लीग एमएक्स सॉकर लीग के अध्यक्ष भी कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके थे. जबकि रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. ये जानकारी उनके बेटे बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट करके दी थी, ‘ उन्होंने कहा था कि मेरे पिता का निधन हो गया. वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे.’ जबकि मौत के ठीक तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel