12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: कोलंबो के ग्राउंड्समैन को मिला मेहनत का इनाम, मोहम्मद सिराज ने भी दिए 5000 डॉलर

Asia Cup: एशिया कप 2023 के दौरान बारिश ने कई बार खलल डाला, यहां तक की भारत और पाकिस्तान का मैच रेजर्व डे पर कराना पड़ा था. हालांकि इसके बावजूद मैदानकर्मियों ने अपनी मेहनत से खेल को जल्द शुरू कराने में काफी अहम भूमिका अदा की है.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेला गया. श्रीलंका में खेले गए मुकाबलों में बारिश के चलते काफी खलल देखने को मिला. इसके बावजूद मैदान कर्मियों और क्यूरेटर्स की लगातार कड़ी मेहनत से मैदान को बारिश से बचाए रखा गया. उनके काम से खुश होकर एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें प्राइज मनी देने का ऐलान किया था. इसमें कैंडी और कोलंबो के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर्स को कुल 50,000 यूएस डॉलर की रकम प्राइज मनी के तौर पर खेल के समापन के बाद दी गई. भारत ने श्रीलंका को एशिया कप मे 10 विकेट से मात देकर खिताब को अपने नाम कर लिया. मोहम्मद सिराज ने भी अपने प्लेयर ऑफ द मैच की इनामी राशी ग्राउंड्समैन को दे दी.

Undefined
Asia cup 2023: कोलंबो के ग्राउंड्समैन को मिला मेहनत का इनाम, मोहम्मद सिराज ने भी दिए 5000 डॉलर 2
पहली बार करवाया गया हाइब्रिड मॉडल में आयोजन

एशिया कप 2023 का मुकाबला पाकिस्तान में ना खेलने का फैसला भारतीय टीम के द्वारा लेने के बाद पहली बार एशिया कप के इतिहास में हाइब्रिड मॉडल में इसके आयोजन का फैसला लिया गया. इसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि फाइनल सहित 9 मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका के कैंडी और कोलंबो में खेले गए. सुपर 4 मुकाबले में बारिश ने कई बार खलल डाला. परंतु किसी भी मैच को रद्द करने की नौबत नहीं आई.कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सुपर-4 मुकाबला बारिश की वजह से रिजर्व डे में मुकाबला पूरा कराया जा सका. इस मैच के अगले दिन भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था. ऐसे में ग्राउंड्समैन ने अपने मेहनत से मैदान को उस दिन भी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रखा हुआ था.

Also Read: मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में किया कमाल, चामिंडा वास के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की रोहित शर्मा ने भी की थी ग्राउंड्समैन की तारीफ

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड्समैन की भी तारीफ की थी, उन्होंने लगातार 2 दिन बारिश के बावजूद मैदान को खेलने के स्थिति के लिए तैयार रखा. इसके अलावा पिच भी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के लिए भी काफी बेहतर दिखाई दी.

फाइनल मुकाबले के दिन भी दिखा बरिश का असर 

रविवार को एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया. फाइनल मुकाबले के दिन भी मौसम का मिजाज पूरे मैच के दौरान बिगड़ा नजर आया. ग्राउंड्समैन तुरंत पूरे मैदान को ब्लू रंग के तिरपाल से कवर करके पिच और मैदान को गीला होने से बचाते नजर आए. बारिश के वजह से फाइनल मुकाबले को शुरू करने में थोड़ा समय लगा. खेल अपने निर्धारित समय पर ना होकर 40 मिनट देर से शुरू किया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम अपने सारे विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी. गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट झटके. वहीं भारतीय टीम ने रन का पीछा करते हुए 6.1 ओवर में आसानी से 51 रन का लक्ष्य हासिल किया और एशिया कप 2023 को अपने नाम कर लिया.

एशिया कप के बाद नवंबर में आमने सामने होंगे दोनों टीमें

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें विश्व कप में आमने सामने होंगी. भारत और श्रीलंका का मुकाबला 02 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा. विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेंगे. वहीं सबसे रोमांचक मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान खेला जाएगा.

Also Read: मोहम्मद सिराज के तूफान में उड़ा श्रीलंका, टीम इंडिया ने 10 विकेट से रौंदकर जीता 8वां एशिया कप खिताब सिराज ने प्लेयर आफ द मैच की ईनामी राशि ग्राउंड्समैन को दी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को एशिया कप फाइनल की प्लेयर आफ द मैच की ईनामी राशि के तौर पर मिले पांच हजार डॉलर श्रीलंकाई मैदानकर्मियों को दिए, जिन्होंने बारिश से बाधित पूरे टूर्नामेंट में खूब मेहनत की. सिराज ने मैच के बाद कहा कि यह नकद पुरस्कार मैदानकर्मियों के लिए है. वे इसके हकदार हैं. उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं था. इससे पहले एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह ने भी कैंडी और कोलंबो में मैदानकर्मियों के लिए 50000 डॉलर के ईनाम का ऐलान किया.

भारत के गेंदबाजों ने किया बेहतर प्रदर्शन

एशिया कप 2023 में इन दोनों टीमों ने ही दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई और उसने 5 में से 4 मैच जीते जबकि पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच बारिश में धुल गया था. वहीं श्रीलंका ने दो ग्रुप मैच और दो सुपर-4 समेत 5 में से 4 मैच जीतते हुए फाइनल का सफर तय किया. फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंकाई टीम ने मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सही टीम ने अपने सारे विकेट 50 रन पर हीं गंवा दिए. टीम के दो खिलाड़ी को छोड़ कर किसी भी खिलाड़ी ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया था. श्रीलंकाई टीम के पांच बल्लेबाज सून्य पर हीं अपना विकेट गंवा दिया. भारतीय टीम के गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज ने अपने 7 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवरो में तीन रन देकर तीन विकेट चटकाए. अपने लक्ष्य का पीछा करती हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर खिताब को अपने नाम कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें