Commonwealth Games: 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, 12 लाख टिकट बिके
महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करने जा रहा है और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 31 जुलाई को होगा. बर्मिघम में भारत और पाकिस्तान मूल के काफी लोग रहते हैं. बर्मिंघम खेलों के सीईओ इयान रीड ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं.
बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के 12 लाख टिकट बिक चुके हैं और आयोजकों का कहना है कि स्थानीय जनता भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मैच में काफी रूचि ले रही है.
राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट मैच की एंट्री
महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करने जा रहा है और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 31 जुलाई को होगा. बर्मिघम में भारत और पाकिस्तान मूल के काफी लोग रहते हैं. बर्मिंघम खेलों के सीईओ इयान रीड ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं और भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्टेडियम पूरा भरा रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा , मैं खुद क्रिकेट का मुरीद हूं.
Also Read: Commonwealth Games: साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेलों का टिकट कटाया, ट्रायल में जीत दर्ज की
Also Read: Cricket News: पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलेगा समान वेतन, न्यूजीलैंड क्रिकेट का बड़ा ऐलान
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है तो यहां लोगों की उस मैच में काफी दिलचस्पी है. भारतीय पुरुष टीम हाल ही में यहां खेलकर गई है और अब यह मैच आकर्षण का केंद्र होग. उन्होंने कहा , सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं. उम्मीद है कि भारत और इंग्लैंड उसमें खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट भी लगभग बिक चुके हैं.
Also Read: Khelo India Youth Games: नक्सलियों ने कर दी थी पिता की हत्या, बेटी सुप्रीति ने बनाया रिकॉर्ड, जीता गोल्ड
Also Read: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, बना सबसे ज्यादा देखने वाला मुकाबला
राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगे 5000 से अधिक खिलाड़ी
लंदन ओलंपिक 2012 के बाद इंग्लैंड में सबसे बड़े खेल आयोजन में 72 राष्ट्रमंडल देशों के 5000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
Also Read: CWG: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने की 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा