इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल 2022 में क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है. हालांकि इसमें अभी केवल महिला टी20 टीम को जगह दी गयी है. आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट 1998 में कुआलालम्पुर में खेला गया था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत अगले साल 28 जुलाई से हो रहा है और 8 अगस्त को समाप्त हो जाएगा.
29 जुलाई को क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
भारत राष्ट्रमंडल खेल 2022 की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा जबकि फाइनल सात अगस्त को खेला जाएगा.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जुलाई से एजबेस्टन में आयोजित की जाएगी. कांस्य पदक और स्वर्ण पदक के लिये मैच सात अगस्त को खेले जाएंगे.
पहला मैच 29 जुलाई को शुरुआती सत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा जिसके बाद पाकिस्तान का सामना बारबाडोस से होगा जिसने वेस्टइंडीज से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के रूप में हाल में पुष्टि की थी.
The groups and schedule are out for the women's T20 at next year's Commonwealth Games, kicking off with rematch of the 2020 T20 World Cup final!
👉 https://t.co/XEV1PmIc1J pic.twitter.com/A0gPtcnGb5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 12, 2021
भारत और पाकिस्तान का मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला तीन अगस्त को होगा. मेजबान इंग्लैंड 30 जुलाई को अपना पहला मैच क्वालीफायर से खेलेगा. क्वालीफायर 2022 के शुरू में खेले जाएंगे.
इंग्लैंड इसके बाद दो अगस्त को दक्षिण अफ्रीका और चार अगस्त को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. शुक्रवार को ही नेटबॉल का कार्यक्रम भी घोषित किया गया.
कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट का पूरा शेड्यूल
29 जुलाई, शुक्रवार : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रुप ए
पाकिस्तान बनाम बारबाडोस, ग्रुप ए
30 जुलाई, शनिवार : न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड बनाम CWGQ
31 जुलाई, रविवार – भारत बनाम पाकिस्तान
बारबाडोस बनाम ऑस्ट्रेलिया
2 अगस्त, मंगलवार : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
राष्ट्रमंडल खेल बनाम न्यूजीलैंड
3 अगस्त, बुधवार : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
भारत बनाम बारबाडोस
4 अगस्त, गुरुवार: दक्षिण अफ्रीका बनाम CWGQ
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
6 अगस्त, शनिवार : सेमी-फाइनल 1
सेमी-फाइनल 2
7 अगस्त, रविवार : फाइनल- सेमी-फाइनल 1 का विजेता बनाम सेमी-फाइनल 2 का विजेता
कांस्य पदक मैच- सेमी-फाइनल 1 रनर-अप बनाम सेमी-फाइनल 2 रनर-अप