क्रिकेट के Busy Schedule पर घमासान, रवि शास्त्री बोले- द्विपक्षीय T20 कम करो, Franchise Cricket बढ़ाओ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीवी) मसौदे के अनुसार टी20 क्रिकेट में काफी इजाफा होने वाला है और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी ढाई महीने की विशेष विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अलग से समय) होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 4:11 PM
an image

क्रिकेट जब व्यस्त कार्यक्रम की समस्या से जूझ रहा है तब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टी20 द्विपक्षीय शृंखलाओं में कटौती की मांग करते हुए कहा है कि इसकी जगह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सकता है.

आईसीसी कार्यक्रम के अनुसार बढ़ने वाला है टी20 क्रिकेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीवी) मसौदे के अनुसार टी20 क्रिकेट में काफी इजाफा होने वाला है और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी ढाई महीने की विशेष विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अलग से समय) होगी. मैच की संख्या में इजाफे के साथ कई प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों पर बोझ बढ़ रहा है.

Also Read: Ravi Bishnoi: मजदूरी कर बना क्रिकेटर, खेतों में प्रैक्टिस, अब पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में किया धमाल

बेन स्टोक्स ने बिजी शेड्यूल को हवाला देते हुए वनडे से लिया संन्यास

इंग्लैंड के शीर्ष आलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया. स्टोक्स ने कहा कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिए व्यावहारिक नहीं है. इसी महीने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला से हटने का फैसला किया था जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि उनके खिलाड़ी नयी घरेलू टी20 प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध रहें.

शास्त्री ने बिजी शेड्यूल से बचने के लिए दिया ऐसा सुझाव

शास्त्री ने टेलीग्राफ के स्पोर्ट्स पोडकास्ट पर कहा, मैं द्विपक्षीय शृंखलाओं की संख्या को लेकर थोड़ा सतर्क हूं विशेषकर टी20 क्रिकेट में. काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो रहा है जिसे बढ़ावा दिया जा सकता है, फिर यह चाहे किसी भी देश में हो- भारत, वेस्टइंडीज या पाकिस्तान. उन्होंने कहा, आप कम द्विपक्षीय शृंखलाएं खेल सकते हो और फिर एक साथ विश्व कप में खेल सकते हो. इससे आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिताओं की अहमियत बढ़ जाएगी. लोग इन्हें देखने को लेकर उत्सुक रहेंगे.

नासिर हुसैन ने भी की थी बिजी शेड्यूल की आलोचना

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम की आलोचना की. शास्त्री ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप को बचाने के लिए दो टीयर के टेस्ट ढांचे का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि दो टीयर की जरूरत है, नहीं तो टेस्ट क्रिकेट 10 साल में खत्म हो जाएगा. शास्त्री ने कहा, आपको शीर्ष स्तर पर छह टीम की जरूरत है और दूसरे स्तर पर छह टीम और फिर आप क्वालीफाई करोगे. इन शीर्ष छह टीम को एक दूसरे के खिलाफ अधिक खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि कम टी20 क्रिकेट और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट होने से समय मिलेगा. इसी तरह खेल के सभी प्रारूप बरकरार रह सकते है.

Exit mobile version