Under-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले कोरोना ब्लास्ट, जिंबाब्वे टीम के 4 खिलाड़ी पॉजिटिव

रविवार को आयरलैंड की अंडर-19 के खिलाफ संपन्न हुई चार मैचों की युवा एकदिवसीय शृंखला में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का सोमवार सुबह आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 6:17 PM
an image

अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) से पहले कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जिंबाब्वे टीम के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. देश के क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है.

रविवार को आयरलैंड की अंडर-19 के खिलाफ संपन्न हुई चार मैचों की युवा एकदिवसीय शृंखला में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का सोमवार सुबह आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था. जिंबाब्वे क्रिकेट ने कहा, जिंबाब्वे क्रिकेट पुष्टि कर सकता है कि वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 की जिंबाब्वे अंडर-19 टीम में शामिल चार खिलाड़ी सोमवार सुबह पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं.

Also Read: U-19 World Cup: परचून की दुकान चलाकर पिता ने बनाया क्रिकेटर, अब देश के लिए वर्ल्डकप खेलेगा बेटा

इन चारों खिलाड़ियों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और अभी पृथकवास से गुजर रहे हैं. सेंट किट्स एवं नेविस में जिंबाब्वे के अभ्यास मैच से पहले इन चारों खिलाड़ियों का दोबारा परीक्षण होगा. बयान के अनुसार, ये खिलाड़ी अभी अलग थलग हैं और इनका पुन: परीक्षण होगा और उसके बाद ही ये सेंट किट्स एवं नेविस में बाकी खिलाड़ियों से जुड़ पाएंगे जहां टीम को नौ और 11 जनवरी को बासेटेरे में कनाडा और बांग्लादेश के खिलाफ आधिकारिक अभ्यास मैच खेलने हैं.

अभ्यास मैचों के बाद आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से पांच फरवरी तक खेला जाएगा. जिंबाब्वे को ग्रुप सी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है.

Also Read: ICC U19 World Cup 2022: भारतीय टीम की घोषणा, यश धुल बनाये गये कप्तान, देखें पूरी सूची

टीम अपने अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिनिदाद एवं टोबैगो के डिएगो मार्टिन खेल परिसर में करेगी. इसी स्थल पर टीम 20 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी से भिड़ेगी. जिंबाब्वे अपने अंतिम ग्रुप मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के ही क्वीन्स पार्क ओवल में 22 जनवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा.

Exit mobile version