कोरोना वायरस अब क्रिकेटरों के घर में प्रवेश करना शुरू कर चुका है, दरअसल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के परिवार के चार सदस्य इस बीमारी के शिकार हो चले हैं, उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गयी है. पीटीआई के अनुसार स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें पास के एक नर्सिंग होम में ही भर्ती कराया गया है, उनके सास ससुर भी उसी नर्सिंग होम में भर्ती हैं
इससे पिछले सप्ताह ही वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार चारों में कोविड के लक्षण दिखाई पड़ रहे थे. इसके बाद इन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. बता दें कि गांगुली का वो पैतृक घर नहीं है, वो लोग दूसरे घर में रहते हैं.
स्नेहाशीष के सास ससुर के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए नर्सिंग होम के सूत्र ने बताया कि उन लोगों को अस्पताल से कब डिस्चार्ज करेंगे ये इस पर निर्भर करता है कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट क्या आती है. हालांकि इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है कि सौरव गांगुली उनके संपर्क में आए थे या नहीं. स्नेहाशीष वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव हैं. उन्होंने अपने समय में बंगाल क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था.
बता दें कि सौरव गांगुली के लिए आज का दिन बेहद यादगार है, क्योंकि आज ही के दिन उन्होंने साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार शतक लगाया था. उनके इस पारी के बदौलत ही भारत वह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा था. इसे लेकर उन्होंने उस वक्त की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज का दिन मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है,
Posted By : Sameer Oraon