19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak: बोले सुरेश रैना – जिंदगी अभी ज्यादा अहम है, आईपीएल इंतजार कर सकता है

भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि इस कोविड-19 महामारी संकट के समय में जिंदगी ज्यादा अहम है और आईपीएल इंतजार कर सकता है. रैना ने इस खतरनाक वायरस से देश की लड़ाई के लिए 52 लाख रुपये का दान दिया है. देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान वह सोशल मीडिया पर घर में रहने के महत्व पर जागरूकता फैला रहे हैं, साथ ही अपनी पत्नी की मदद भी कर रहे हैं.

नयी दिल्ली : भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि इस कोविड-19 महामारी संकट के समय में जिंदगी ज्यादा अहम है और आईपीएल इंतजार कर सकता है. रैना ने इस खतरनाक वायरस से देश की लड़ाई के लिए 52 लाख रुपये का दान दिया है. देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान वह सोशल मीडिया पर घर में रहने के महत्व पर जागरूकता फैला रहे हैं, साथ ही अपनी पत्नी की मदद भी कर रहे हैं.

Also Read: Indian Premier League 2020 : खिलाडियों का जोश नहीं हुआ कम, बहा रहे हैं पसीना, कमिन्स ने कही ये बात

रैना की पत्नी ने पिछले हफ्ते दूसरे बेटे रियो को जन्म दिया है. अगर हालात सामान्य होते तो वह आईपीएल में खेल रहे होते लेकिन अभी वह अपने परिवार के लिए खाना पकाने का लुत्फ उठा रहे हैं और साथ ही घर के काम में हाथ बंटा रहे हैं.

भारत के लिए अंतिम बार 2018 में खेलने वाले रैना से जब आईपीएल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस समय जिंदगी ज्यादा अहम है. रैना ने कहा, ‘इस समय जिंदगी ज्यादा अहम है. आईपीएल निश्चित रूप से इंतजार कर सकता है. हमें लॉकडाउन पर सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, वर्ना हम सभी को परिणाम भुगतने होंगे. जब जिंदगी बेहतर हो जायेगी तो हम आईपीएल के बारे में सोच सकते हैं. इतने सारे लोगों की इस समय जान जा रही है, हमें जिंदगियां बचाने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं लॉकडान में रिलैक्स कर रहा हूं, खाना पका रहा हूं, बच्चों के साथ समय बिता रहा हूं. क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी में इतना कुछ करने को है, इस तरह के क्षण आपको यह महसूस कराते हैं. इस लॉकडाउन से लोगों को जमीन से जुड़ने की महत्ता को महसूस करना चाहिए.’

रैना ने कहा, ‘इस समय आपके घर और कार के आकार और आप क्या पहनते हो, इसकी तुलना में एक दिन में तीन वक्त का खाना ज्यादा अहमियत रखता है. मैं होस्टल के दिनों से ही खाना पकाता था, मुझे यह अच्छा लगता है. पत्नी ने पिछले हफ्ते बेटे को जन्म दिया है इसलिए घर के काम में हाथ बंटाकर खुश हूं.’

रैना का पिछला प्रतिस्पर्धी मैच पिछले साल आईपीएल फाइनल था और वह लॉकडाउन से पहले चेन्नई में इस सत्र की तैयारियों में जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें