11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Cricket : …और जब डेल स्टेन हुए पाकिस्तान के ‘होटल में कैद’

coronavirus in cricket: कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में ‘होटल में कैद' की स्थिति झेलने के बाद अब स्वदेश में आराम फरमा रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि यह दयनीय स्थिति है.

जोहानिसबर्ग: कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में ‘होटल में कैद’ की स्थिति झेलने के बाद अब स्वदेश में आराम फरमा रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि यह दयनीय स्थिति है कि इस महामारी की वजह से दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं. स्टेन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पाकिस्तान से स्वदेश लौट गये. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घंटों में पूरी स्थिति बदल गयी उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाईटेड की तरफ से खेल रहे थे. इस लीग को सेमीफाइनल से पहले ही निलंबित कर दिया गया था.

स्टेन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि यह वास्तव में दयनीय स्थिति है सब कुछ ठप्प पड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में हम पूर्व में संस्कृति, धर्म, जातीय पृष्ठभूमि के कारण कई तरह की परेशानियों को झेलते रहे हैं और ऐसे में हमें एक चीज साथ में लाती थी और वह था खेल. उन्होंने कहा कि लेकिन अभी वह भी नहीं हो रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में हम ऐसी चीजों की तलाश करते हैं जो लोगों को एकजुट करती हो. जब खेल नहीं हो रहे हों तो अब क्या होगा. मुझे याद है कि नेल्सन मंडेला पहले व्यक्ति थे जिन्होंने वास्तव में कहा था कि खेल लोगों को जिस तरह से एकजुट करता है वैसा कुछ और नहीं कर सकता…और अगर खेल हीं नहीं होंगे तो फिर मुझे नहीं पता कि हमारे पास क्या होगा.

चीन में पहली बार कोरोना वायरस का कोई घरेलू मामला सामने नहीं आया : चीन के वुहान शहर में करीब तीन महीने पहले कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद गुरुवार को पहली बार ऐसा हुआ कि देश में संक्रमण का एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया. हालांकि संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3,245 पर पहुंच गयी.

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अबतक इस वायरस की चपेट में आकर 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि दो लाख से ज्यादा इस वायरस से संक्रमित हैं. यह वायरस लगातार फैसला ही जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें