13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Tisri Lahar: कोरोना की चपेट में आये कैब अध्यक्ष अभिषेक डालमिया, अस्पताल में भर्ती

अभिषेक डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना वायरस (Coronavirus ) की चपेट में खेल प्रशासक और खिलाड़ी आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कोरोना पॉजिटिव आये थे, अब खबर है कि बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं.

पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिषेक डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Also Read: Coronavirus: दिल्ली, मुबंई समेत पटना में कोरोना ब्लास्ट, इन राज्यों में ओमिक्रॉन ने भी मचाया हाहाकार

एक अधिकारी ने बताया, एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी जाएगी और अभी उनकी स्थिति स्थिर है.

Also Read: Omicron Coronavirus LIVE Updates: ओमिक्रॉन की वजह से दिल्ली में 10-15 दिनों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं

पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका चार दिन तक उपचार चला था.

Also Read: Coronavirus updates : देश में लाॅकडाउन की आहट, बेतहाशा बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह राज्य की अंडर-23 टीम के कोच हैं. अधिकारी ने कहा, उसे तेज बुखार है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे घर में कोरेंटिन पर रहने की सलाह दी गई है.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोरोना के 6,078 नये मामले आए जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,55,228 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 19,794 हो गई है. कुल सक्रिय मामले 20,186 हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel