Loading election data...

Covid 19: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की आई कोरोना जांच रिपोर्ट, भाई और भाभी निकले थे कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता : बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी भाभी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी अपना कोविड-19 (Covid 19) टेस्ट करवाया है. उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने एहतिहातन अपना टेस्ट करवाया था. वह पिछले एक सप्ताह से अपने घर में कोरेंटिन थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 7:44 PM

कोलकाता : बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी भाभी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी अपना कोविड-19 (Covid 19) टेस्ट करवाया है. उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने एहतिहातन अपना टेस्ट करवाया था. वह पिछले एक सप्ताह से अपने घर में कोरेंटिन थे.

यहां बता दें कि उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गये थे. गांगुली के करीबी सूत्र ने बताया, ‘वह अपनी बीमार मां और परिवार के साथ रह रहे हैं तो एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.’

गांगुली के भाई और बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष ठीक हो रहे हैं और एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. स्नेहाशीष की पत्नी, सास, ससुर और घरेलू सहायिका भी पॉजिटिव पायी गयी थी. उसके बाद से वह बेहाला स्थित अपने पुश्तैनी घर में रह रहे थे.

Also Read: IPL 2020 का आयोजन इस बार यूएई में, ये है BCCI के लिए सबसे बड़ी चुनौती

यहां बता दें कि कोविड-19 महामारी की वजह से ना सिर्फ बोर्ड अधिकारी बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इन दिनों अपने घर में ही हैं. टी-20 विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं आईपीएल का आयोजन विदेशों में करवाने पर सहमति बनी है. भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खिलाड़ी भी घर में ही अभ्यास और वर्कआउट कर रहे हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष के कोरोना निगेटिव आने के बाद बोर्ड ने भी राहत की सांस ली है. आईपीएल का आयोजन यूएई में होगा. वहां भी खाली स्टेडियमों में ही मैच खेले जायेंगे. खिलाड़ी, अधिकारी और प्रायोजकों के अलावे स्टेडियम में किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आईपीएल 2020 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 8 नवंबर को खेला जायेगा.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version