मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें

Australia Cricket Award Ceremony: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने साल 2024 में अपने देश के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. देखें ब्लू कार्पेट पर खिलाड़ियों की 10 अमेजिंग फोटोज.

By Anant Narayan Shukla | February 4, 2025 10:28 AM
an image

Australia Cricket Award Ceremony: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के सभी उपस्थित खिलाड़ियों ने इस चमकदार आयोजन में भाग लिया. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल अपनी पत्नी विनी रमन के साथ आए. विनी ने भारतीय परिधान में इस अवार्ड सेरेमनी में भाग लिया, जिस पर सोशल मीडिया पर सबने तारीफ की. अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने अंदाज से समा बांध दिया. देखें फोटोज-

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 11

एश्ले गार्डनर अपनी पार्टनर मोनिका राइट के साथ 03 फरवरी, 2025 को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में क्राउन पैलेडियम में 2025 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स में शामिल हुईं. ये जोड़ी विश्व क्रिकेट की पहली लेस्बियन कपल हैं.

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 12

स्पेंसर जॉनसन अपनी पार्टनर के साथ ब्लू कार्पेट पर ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स में शामिल हुए.

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 13

जेक फ्रेजर-मैकगर्क और उनकी साथी किआरा हेनरी, जो कि एक वीएफएलडब्ल्यू खिलाड़ी हैं, 03 फरवरी, 2025 को मेलबर्न, अवार्ड समारोह में शिरकत की.

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 14

 विनी रमन और ग्लेन मैक्सवेल पुरस्कार समारोह के दौरान. इस दौरान विनी भारतीय परिधान में नजर आईं. पेशे से फार्मासिस्ट विनी भारतीय मूल की हैं लेकिन उनका जन्म मेलबर्न में हुआ है.

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 15

ऑस्ट्रेलियाई वीमेंस टीम की सदस्य जॉर्जिया वेयरहम और मेगन स्कट इस दौरान ब्लैक ड्रेस में दिखीं.

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 16

अपनी बेहद आकर्षक मुस्कान के लिए जानी जाने वालीं एलिस पेरी भी ब्लू कार्पेट पर बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 17

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवार्ड्स में ऑस्ट्रेलिया कप्तान एलिसा हीली का खूबसूरत अंदाज. मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा अपने पिता के साथ इस समारोह में आई थीं.

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 18

एमसीजी में एशेज टेस्ट में अविश्वसनीय शतक लगाने वाली एनाबेल सदरलैंड आज रात अपने छोटे भाई टॉम को लेकर आई हैं. टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र बल्लेबाज जिन्होंने एमसीजी मैदान पर शतक लगाया.

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 19

सदरलैंड को इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार दिया गया. उन्होंने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, “यह बहुत ही अवास्तविक है. बेलिंडा क्लार्क के नाम पर पुरस्कार जीतना बहुत ही विशेष बात है.”

मैक्सवेल के साथ भारतीय ड्रेस में विनी रमन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में खिलाड़ियों का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें 20

साल भर शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड को एलन बॉर्डर मेडल पुरस्कार दिया गया. फिलहाल वे अपनी टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, इस दौरान उन्हें यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया. पहली बार ऐसा हुआ है कि एबी मेडल विजेता कमरे में मौजूद नहीं है. इस पुरस्कार को जीतने के बाद ट्रेविस ने कहा, “विश्वास करना बहुत मुश्किल है. यह एक अच्छा साल रहा है. मुझे खुशी है कि मैं फिट हो पाया, अपनी भूमिका निभा पाया और भाग्यशाली हूं कि मैं सभी प्रारूपों में खेल पाया.” 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुल 16 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. देखें पूरी सूची-

  • ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सैम कोनस्टास
  • बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: क्लो एंसवर्थ
  • वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष घरेलू खिलाड़ी: ब्यू वेबस्टर
  • वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला घरेलू खिलाड़ी: जॉर्जिया वोल
  • पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: ट्रैविस हेड
  • महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: एश्ले गार्डनर
  • शेन वार्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: जोश हेज़लवुड
  • सामुदायिक प्रभाव पुरस्कार: कैमरून ग्रीन
  • पुरुष टी20आई प्लेयर ऑफ द ईयर: एडम ज़म्पा
  • महिला टी20आई प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी
  • वेबर WBBL टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी: जेस जोनासेन और एलीस पेरी
  • केएफसी बीबीएल के प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट: कूपर कोनोली और ग्लेन मैक्सवेल
  • एलन बॉर्डर मेडल: ट्रैविस हेड
  • बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: एनाबेल सदरलैंड
  • एलन बॉर्डर मेडल: ट्रेविस हेड

रोहित और विराट के बल्ले से गूंजेगी दहाड़, वनडे क्रिकेट में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार

अभिषेक शर्मा के शतक पर बीसीसीआई का ‘ए टॉन ऑफ लव’, जानें क्या खास इन शब्दों में? 

Exit mobile version