लंबे समय तक क्रिकेट के बिना क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल : रमीज राजा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि क्रिकेट बहाल किए बिना किसी क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल है.

By Sameer Oraon | April 23, 2020 11:19 AM
an image

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि क्रिकेट बहाल किए बिना किसी क्रिकेट बोर्ड का गुजारा मुश्किल है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया कि दूसरे संघों से बात करके दर्शकों के बिना खेल शुरू कराने के तरीके तलाशे. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया को मजबूरन अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकालना पड़ा. इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया जबकि टी20 विश्व कप का होना भी मुश्किल लग रहा है.

रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘‘ क्रिकेटप्रेमी तरस रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी से जिंदगी थम गई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस तरह क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय तक टिक पाएंगे. क्रिकेट कराए बिना वे कब तक खर्च उठाएंगे और वेतन दे पाएंगे. ” उन्होंने कहा,‘‘ मैं पीसीबी से इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा. दूसरे बोर्ड से बात करके कोई उपाय निकाले कि दर्शकों के बिना भी मैच हो सके. ” रमीज ने कहा ,‘‘ अर्थव्यवस्था को पुन: ढर्रे पर लाने के लिए पाकिस्तान उद्योग शुरू करने की कोशिश में है. मेरा मानना है कि क्रिकेट उद्योग भी शुरू होना चाहिए. ”

बता दें इससे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी भारत और पाक के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच कराने की मांग कर चुके हैं, उनका कहना था कि इस मैच के आयोजन से जो भी पैसे आएंगे उसे दोनों देश आपस में बांट लेंगे ताकि कोरोना पीड़ितों को मदद मिल सके. हालांकि उनके इस बयान से भारतीय क्रिकेटर इत्तिफ़ाक नहीं रखते हैं, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने तो कह दिया था कि अभी दिमाग क्रिकेट आयोजन करने का ख्याल भी नहीं है, क्रिकेट मेरे लिए अभी आखिरी चीज है,

जबकि पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने साफ कह दिया था कि पैसे जमा करने के और भी तरीके हैं. गौरतलब है कि रमीज रजा अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, अभी कुछ दिन पहगले उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को संन्यास लेने की सलाह दी थी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा सोमवार को रद्द कर दिया गया. उनके बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी थी.

Exit mobile version