अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने वाले दिनों में कई बदलाव नजर आयेंगे. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट रूल में कई बदलाव किया है. जिसमें गेंद पर लार के इस्तेमाल से लेकर मांकडिंग के नियम में बदलाव किया गया है.
स्ट्राइक छोड़ने पर बल्लेबाज होंगे आउट, मांकडिंग को हरी झंडी
क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम को अब ‘अनुचित खेल’ श्रेणी से हटा दिया. अब इसको मान्यता मिलने के साथ ही अगर बल्लेबाज स्ट्राइक से बाहर निकलता है और गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले स्टंप पर बिखेर देता है, तो बल्लेबाज को रन आउट दे दिया जाएगा. एमसीसी ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा , दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम 41.16 को नियम 41 (अनुचित) खेल से हटाकर नियम 38 (रन आउट) में डाल दिया गया है. नियम के शब्द समान रहेंगे.
No saliva: गेंद की मूवमेंट पर लार का कोई असर नहीं
एमसीसी ने यह भी कहा कि गेंद को चमकाने के लिये लार का प्रयोग अनुचति माना जायेगा. कोरोना महामारी के कारण आईसीसी ने लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. एमसीसी ने कहा कि उसकी रिसर्च से पता चला है कि गेंद की मूवमेंट पर लार का कोई असर नहीं होता. नये नियम के तहत गेंद पर लार का प्रयोग नहीं हो सकेगा. इसके साथ ही फील्डरों के भी मीठी चीजें खाकर लार को गेंद पर लगाने पर रोक लगा दी गई है. लार का इस्तेमाल गेंद की स्थिति में बदलाव के अन्य अनुचित तरीकों की ही तरह माना जायेगा. ये बदलाव अक्टूबर से लागू होंगे.
नियम एक : वैकल्पिक खिलाड़ी
विकल्प को उसी खिलाड़ी की तरह माना जायेगा जिसकी जगह उसने ली है यानी मैच के दौरान उस खिलाड़ी पर लगी कोई सजा या विकेट वगैरह भी इसमें शामिल होंगे.
नियम 18 : कैच देकर आउट होने वाले बल्लेबाज संबंधी अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट हुआ है तो उसकी जगह आने वाला नया बल्लेबाज अगली गेंद खेलेगा (ओवर खत्म होने की दशा में नहीं)
नियम 20.4.2.12 : डेड गेंद
मैदान पर किसी व्यक्ति, पशु या अन्य चीज से किसी टीम को नुकसान होने पर डेड गेंद का इशारा होगा. मसलन पिच पर कोई घुस जाये या मैदान पर कुत्ता दौड़ जाये या कई बार बाहरी बाधा होती है तो इसका असर खेल पर पड़ने पर अंपायर डेड गेंद का इशारा करेंगे.
नियम 21.4 : गेंद से पहले गेंदबाज का स्ट्राइकर छोर पर गेंद डालना यदि कोई गेंदबाज गेंद डालने से पहले स्ट्राइकर की ओर रन आउट के इरादे से गेंद फेंकता है तो इसे डेड गेंद माना जायेगा. ऐसा वैसे बहुत ही कम होता है और अब तक इसे नोबॉल कहा जाता था.
नियम 22.1 : वाइड गेंद
इसमें गेंद डाले जाने के समय बल्लेबाज की मूवमेंट का उल्लेख है. ऐसा माना गया कि उस गेंद को वाइड कहना अनुचित होगा जो उस जगह पर पड़ी है जहां गेंदबाज के एक्शन में आने के समय बल्लेबाज खड़ा था. अब वाइड का इशारा करते समय ध्यान रखा जायेगा कि गेंदबाज के रनअप लेने के समय बल्लेबाज कहां खड़ा था.
नियम 25.8 : गेंद को खेलने का बल्लेबाज का अधिकार अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो नये नियम के तहत बल्लेबाज के बल्ले का कुछ हिस्सा या उसके पिच के भीतर रहने पर उसे गेंद को खेलने का अधिकार होगा. उसके बाहर जाने पर अंपायर डेड गेंद का इशारा करेंगे. पिच छोड़ने के लिये मजबूर करने वाली कोई भी गेंद नोबॉल होगी.
नियम 27.4 और 28.6 : फील्डिंग करने वाली टीम की अनुचित मूवमेंट अब तक फील्डिंग करने वाली टीम के किसी सदस्य की अनुचित मूवमेंट को डेड गेंद से दंडित किया जाता था. अब से ऐसा होने पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन मिलेंगे.