14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket News: आकिब जावेद बने पाकिस्तान के रेड-बॉल कोच, जानें कैसा रहा है करियर

Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद को टेस्ट टीम का अंतरिम चीफ कोच नियुक्त किया है. जेसन गिलेस्पी ने पिछले दिनों पाकिस्तान के चीफ कोच का पद छोड़ दिया था.

Cricket News: इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच बनाए गए जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आकिब जावेद (Aqib Javed) को टेस्ट टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है. गिलेस्पी के पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में आखिरी असाइनमेंट में, टीम ने अक्टूबर में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान का अगला टेस्ट असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है.

Cricket News: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला असाइनमेंट

पाकिस्तान वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है. इसके बाद इतने ही वनडे मैचों की सीरीज होगी. इसके बाद बॉक्सिंग डे पर सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. लाल गेंद के मुख्य कोच के रूप में अकीब जावेद का पहला असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले यही दो टेस्ट मैच होंगे. पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

Champions Trophy: मेजबानी की जंग हारा पाकिस्तान, इस देश में खेलेगा हिन्दुस्तान, VIDEO

Champions Trophy: ‘ICC ने थमा दिया लॉलीपॉप’, पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने हाईब्रिड मॉडल पर PCB को चेताया

Cricket News: WTC फाइनल की दौड़ से बाहर है पाकिस्तान

अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से पाकिस्तान पहले ही बाहर हो चुका है. इस समय पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. उसके पास चालू चक्र में चार और टेस्ट मैच शेष हैं. दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में अंक तालिका में टॉप पर है. वह हाल ही में घरेलू मैदान पर श्रीलंका को 2-0 से हराने के बाद फाइनल मुकाबले की दौड़ में सबसे आगे निकल गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया भी रेस में बने हुए हैं.

Cricket News: कौन हैं आकिब जावेद

52 साल के आकिब जावेद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हैं. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 5.05 की औसत से 101 रन बनाए हैं. 163 वनडे मैचों की 51 पारियों में उनके नाम 267 रन हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 45 रन हैं. उनके नाम एक भी शतक या अर्धशतक नहीं है. गेंदबाजी में उनके नाम 22 टेस्ट मैच में 2.87 की इकॉनमी से 54 विकेट हैं. जबकि उन्होंने वनडे में 163 मैच की 159 पारियों में 4.28 की इकॉनमी से 182 विकेट चटकाए हैं. आखिरी बार उन्होंने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट और वनडे खेला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें