profilePicture

Cricket News: पाकिस्तान के कोच का पद छोड़ने वाले जेसन गिलेस्पी ने PCB पर लगाया आरोप, कह दी बड़ी बात

Cricket News: पाकिस्तान के टेस्ट टीम का हेड कोच पद छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड के चयनकर्ता मनमानी करते थे.

By AmleshNandan Sinha | December 16, 2024 4:18 PM
an image

Cricket News: पाकिस्तान के टेस्ट कोच के पद से हटने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उन्हें कोच के तौर पर नहीं चाहता था. उन्होंने बोर्ड के साथ संवाद की कमी और हाई-परफॉरमेंस कोच टिम नीलसन को बर्खास्त किए जाने को अपने इस्तीफे का कारण बताया. गिलेस्पी ने खुलासा किया है कि मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर पीसीबी के साथ उनकी कोई स्पष्ट बातचीत नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि यहां तक कि चयनसमिति की बैठक में उनकी राय नहीं ली जाती थी. गिलेस्पी ने अप्रैल में दो साल के लिए पाकिस्तान के रेड-बॉल कोच का पद संभाला था और अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन गिलेस्पी ने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Cricket News: PCB ने नीलसन को बर्खास्त किया

गिलेस्पी की जगह अकीब जावेद को अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम टेस्ट कोच बनाया गया है और अक्टूबर में गैरी कर्स्टन के पद से हटने के बाद वे व्हाइट-बॉल की ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे. एक इंटरव्यू में गिलेस्पी ने कहा, “मैं मानता हूं कि एक मुख्य कोच के रूप में आप अपने नियोक्ता के साथ स्पष्ट संवाद करना पसंद करते हैं. टिम नीलसन को बताया गया कि उनकी सेवाओं की अब आवश्यकता नहीं है और मुझे इस बारे में किसी से कोई जानकारी नहीं मिली. उसके बाद मैंने सोचा कि वे वास्तव में मुझसे यह काम नहीं करवाना चाहते.”

Cricket News: आकिब जावेद बने पाकिस्तान के रेड-बॉल कोच, जानें कैसा रहा है करियर

Champions Trophy: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, विदेश मंत्रालय ने भी कर दिया कंफर्म

Cricket News: चयनकर्ता करते थे मनमानी

गिलेस्पी कहा कि उन्हें और टिम नीलसन को पीसीबी से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी और उन्हें लगा कि वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. टेस्ट कप्तान शान मसूद के साथ उनका तालमेल अच्छा था और उनके बीच कोच-खिलाड़ी का रिश्ता भी मजबूत था. लेकिन उन्होंने नीलसन को हटा दिया और गिलेप्सी के काम को सीमित कर दिया. यहां तक कि उन्हें यह भी पता नहीं होता था कि उनकी टीम में कौन खिलाड़ी होंगे.

Cricket News: कोच की भूमिका कर दी थी सीमित

उन्होंने महसूस किया कि कोच के रूप में उनकी भूमिका कम होती जा रही है, क्योंकि उन्हें मैच से एक दिन पहले ही टीम के खिलाड़ियों के बारे में सूचना मिलती थी. उन्होंने कहा, “आप चयनकर्ताओं के साथ स्पष्ट संवाद करने में सक्षम होना चाहते हैं, ताकि मुख्य कोच के रूप में आपको खेल से पहले या कम से कम खेल से एक दिन पहले पता चल सके कि टीम क्या है. मेरे और पीसीबी के बीच स्पष्ट संवाद नहीं था, इसलिए मुझे हटना पड़ा.”

Next Article

Exit mobile version