Loading election data...

Cricket News: पिता की ‘धार्मिक’ गतिविधि के कारण इस भारतीय स्टार की जिमखाना सदस्यता रद्द

Cricket News: खार जिमखाना ने भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द कर दी है. उनके पिता पर उनकी सदस्या अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगा है, जो जिमखाना के सदस्यों ने लगाया है.

By AmleshNandan Sinha | October 22, 2024 6:10 PM

Cricket News: खार जिमखाना ने भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की सदस्यता रद्द कर दी है. जिमखाना की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. कई सदस्यों ने जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स द्वारा सदस्यता विशेषाधिकारों के दुरुपयोग के बारे में शिकायत की थी. खार जिमखाना की प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ​​ने बताया कि इवान रोड्रिग्स, जेमिमा की सदस्यता का उपयोग करके रियायती दरों पर प्रेसिडेंशियल हॉल की बुकिंग कर रहे थे. ये बुकिंग कथित तौर पर धार्मिक गतिविधियों के आयोजन के लिए की गई थी, जो जिमखाना के उपनियमों के अनुच्छेद 4 का उल्लंघन है.

Cricket News: जिमखाना ने रोड्रिग्स को बताया देश का गौरव

जिमखाना के सदस्य शिव मल्होत्रा ​​और अन्य सदस्यों ने इन गतिविधियों पर ध्यान दिया और जांच करने पर पाया कि पिछले डेढ़ साल में लगभग 35 ऐसे आयोजन हुए थे. सदस्यता रद्द किए जाने पर टिप्पणी करते हुए मल्होत्रा ​​ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “जहां तक ​​उनकी सदस्यता का सवाल है, वह (जेमिमा रोड्रिग्स) निश्चित रूप से देश का गौरव हैं. हम उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं और चाहते हैं कि वह देश के लिए और अधिक सम्मान लेकर आएं. इस बारे में कोई मुद्दा नहीं है.

INDA vs UAEA: आयुष बदोनी का ‘सुपरमैन’ अवतार, हवा में उड़कर पकड़ा कैच, VIDEO

IND vs NZ: क्या दूसरे टेस्ट में सरफराज खान हो जाएंगे बाहर, पूर्व क्रिकेट ने याद दिलाई एक पुरानी घटना

Cricket News: सर्वसम्मति से हुआ फैसला

मल्होत्रा ने कहा, “सदस्यता उन्हें (जेमिमा रोड्रिग्स को) दी गई थी… उनके पिता ने उनकी सदस्यता का दुरुपयोग करते हुए और प्रेसिडेंशियल हॉल की बुकिंग करते हुए विशेषाधिकार का दुरुपयोग किया. बुकिंग 1.5 साल में कई बार की गई थी और हमारे दूसरे सदस्यों को जगह नहीं मिल रही थी… उस विशेषाधिकार का दुरुपयोग करना एक मुद्दा है…” खार जिमखाना की उपाध्यक्ष माधवी अशर ने भी कहा, “जब प्रस्ताव सुनवाई के लिए आया और सदस्यों को बताया गया कि हमारी अध्यक्ष बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं, तो सदन यह सब सुनकर बहुत परेशान हो गया. अचानक ऐसा हुआ कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए…”

Cricket News: जेमिमा हैं टीम की ऑलराउंडर

जिमखाना का निर्णय संस्था के उपनियमों का पालन करने और इसकी सुविधाओं के उपयोग में निष्पक्षता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करता है. जहां भारतीय क्रिकेट में जेमिमा के योगदान की सराहना की जाती है, वहीं जिमखाना ने सदस्यता लाभों के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी समझा. रोड्रिग्स ने अब तक भारत के लिए तीन टेस्ट, तीस एकदिवसीय और 104 टी20 मैच खेले हैं और 3087 रन बनाए हैं. उन्होंने छह विकेट भी चटकाए हैं.

Next Article

Exit mobile version