21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli का गाना सुनकर अनुष्का शर्मा के आंखों से निकले आंसू, देखें विरुष्का के शादी का ये Viral Video

इस थ्रोबैक में विराट कोहली (Virat Kohli), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लिए रोमांटिक सॉन्‍ग गा रहे है. अपनी शादी के पहले कोहली ने अनुष्का के लिए 'मेरे महबूब कयामत होगी...' गाना गाया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा देश के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं. इस साल जनवरी में विराट और अनुष्का एक बेटी के माता-पिता बने हैं. दोनो कपल ने साल 2017 में एक दूसरे का हाथ थामा था. विराट और अनुष्का की शादी को चार साल हो गये हैं पर उससे जुड़े फोटो वीडियो अब भी वायरल होते रहते हैं. वहीं अब सोशल मीडिया में दोनों की शादी की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के लिए गाना रहे हैं.

इस थ्रोबैक में विराट कोहली (Virat Kohli), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लिए रोमांटिक सॉन्‍ग गा रहे है. अपनी शादी के पहले कोहली ने अनुष्का के लिए ‘मेरे महबूब कयामत होगी…’ गाना गाया था. उनके परिवार के लोग और दोस्त तालियां बजा रहे हैं. एक क्षण आता है जब कैमरा अनुष्का की ओर जाता है और अभिनेत्री भावुक नजर आती हैं. ये वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि कोहली और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी स्थित आलीशान रिजॉर्ट में शादी रचाई थी.

Also Read: WTC Final से पहले ये आंकड़े बने कोहली एंड कंपनी के लिए चिंता का सबब, घर से बाहर टीम इंडिया पर भारी पड़ा है न्यूजीलैंड

मालूम हो कि विराट-अनुष्का ने 2017 में एक प्राइवेट सेरिमनी में इटली में शादी की थी. वहीं फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ये घमासान 18 जून से शुरू होगा. करीब चार महीने के लंबे दौरे पर विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी गई हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर जाते वक्त वामिका के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर नजर आए थे. इनमें अनुष्का की बेटी की हल्की झलक दिखाी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें