अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब कई बदलाव आने वाले दिनों में देखने के लिए मिलेंगे. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट रूल में कई बदलाव किया है. जिसमें सबसे बड़ा बदलाव मांकडिंग को अब हरी झंडी मिल गयी है. अब मांकडिंग (Mankading ) मैदान पर अनुचित नहीं होगा.
स्ट्राइक छोड़ने पर बल्लेबाज होंगे आउट, मांकडिंग को हरी झंडी
क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम को अब ‘अनुचित खेल’ श्रेणी से हटा दिया. अब इसको मान्यता मिलने के साथ ही अगर बल्लेबाज स्ट्राइक से बाहर निकलता है और गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले स्टंप पर बिखेर देता है, तो बल्लेबाज को रन आउट दे दिया जाएगा. एमसीसी ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा , दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने संबंधी नियम 41.16 को नियम 41 (अनुचित) खेल से हटाकर नियम 38 (रन आउट) में डाल दिया गया है. नियम के शब्द समान रहेंगे.
Also Read: क्रिकेट में क्या है मांकडिंग ? आर अश्विन और वीनू मांकड़ से है पूराना संबंध, जानें इतिहास
अश्विन की हो चुकी है आलोचना
दूसरे छोर पर बल्लेबाज के क्रीज से आगे निकल आने के बाद रन आउट करने को लेकर काफी बहस होती रही है और इसे खेलभावना के विपरीत बताया जाता रहा है. भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) समेत कई खिलाड़ियों ने हालांकि इसे बल्लेबाज को आउट करने का उचित तरीका बताकर इसकी पैरवी की है.
वीनू मांकड़ ने सबसे पहले किया था मांकडिंग का प्रयोग
सबसे पहले 1948 में मांकडिंग का वाकया हुआ था जब भारत के महान खिलाड़ी वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बिल ब्राउन को दूसरे छोर पर आउट किया था. उन्होंने इससे पहले बल्लेबाज को चेतावनी भी दी थी. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे मांकडिंग करार दिया लेकिन सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों ने इसे मांकड़ के प्रति अपमानजनक बताकर इसका कड़ा विरोध किया.