20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Golden ही नहीं डायमंड, सिल्वर और ब्रॉन्ज डक भी है क्रिकेट में प्रचलित, जानिए कैसे बल्लेबाज होते हैं इनका शिकार

Golden and all Duck out of Cricket: क्रिकेट के मैदान पर जब बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर आउट होता है तो उसे हम गोल्डन डक कहते हैं. पर क्या आपको पता है गोल्डन के अलावा क्रिकेट के मैदान में डायमंड, सिल्वर और ब्रॉन्ज डक भी प्रचलित हैं.

All Ducks of Cricket: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई दफा देखा होगा कि बल्लेबाज जब बिना कोई रन बनाए या शून्य पर आउट होता है तो उसे डक पर आउट होना या गोल्डन डक का शिकार होना कहा जाता है. खासतौर पर अगर बल्लेबाज अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो जाए तो उसे हम गोल्डन डक कहते हैं. पर क्या आपको पता है कि क्रिकेट के नियमों में गोल्डन के अलावा, डायमंड, सिल्वर और ब्रांज डक भी प्रचलित हैं. आज हम आपको क्रिकेट के इन सभी डक के बारे में बताएंगे इसके अलावा हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि बल्लेबाज इनपर कैसे आउट होता है.

क्या होता है गोल्डन डक

क्रिकेट के मैदान पर जब कोई बल्लेबाज बैटिंग के दौरान पहली गेंद पर आउट हो जाए तो उसे हम गोल्डन डक कहते हैं. गोल्डन डक का शिकार सबसे सामन्य माना जाता है. वहीं यह काफी प्रचलित भी है. हाल के दिनों में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार दो वनडे मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.

क्या होता हो डायमंड, सिल्वर और ब्रांज डक

क्रिकेट के मैदान पर सबसे दिलचस्प डायमंड डक को माना जाता है. डायमंड डक का शिकार बल्लेबाज तब होता है जब वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर बिना कोई गेंद खेले शून्य पर आउट हो जाए. इसके अलावा बैट्समैन अगर वाइड गेंद पर भी शून्य पर आउट हो जाए तो वह भी डायमंड डक का शिकार माना जाता है.

Also Read: IND vs AUS: टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान

वहीं सिल्वर डक का शिकार बल्लेबाज तब होता है जब वह बिना कोई रन बनाए और दूसरी गेंद पर आउट हो जाए. वहीं ब्रान्ज डक का शिकार बल्लेबाज तब होता है जब वह तीसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो जाए. क्रिकेट के मैदान पर यह चारों डक काफी प्रचलित हैं.

कैसे हुई डक शब्द की क्रिकेट में शुरुआत

डक शब्द की शुरुआत 17 जुलाई 1866 को एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी. इस मैच में वेल्स के प्रिन्स शून्य पर आउट हो जाते हैं. वहीं इसके बाद अगले दिन अखबार में यह हेडलाइन दी थी कि प्रिन्स ‘डक्स एग’ पर आउट होकर शाही पवेलियन लौट गए. इस हेडलाइन के बाद से क्रिकेट में डक शब्द का इस्तेमाल शुरू हो गया है.    

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें