19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket TOP 5 News: भुवनेश्वर कुमार के बाद क्रिकेटर अभिनव मुकुंद के घर मातम, इंग्लैंड-श्रीलंका दौरे में होगा बदलाव

भारतीय क्रिकेट के लिए एक और दुखद खबर आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) के दादा का कोरोना वायरस के चलते गुरुवार को निधन हो गया है.

1. BCCI ने ECB से किया IPL के लिए अनुरोध ? 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अनुरोध किया है कि वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को एक सप्ताह पहले शुरू कर दे. ताकि उसे टी20 वर्ल्ड कप (T20 वर्ल्ड कप) से पहले स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैचों को पूरा करने के लिए समय मिल सके. वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि बीसीसीआई ने टेस्ट मैचों की सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया है.

2. भारत-श्रीलंका सीरीज में हो सकता है बदलाव

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज 5 मैचों की खेली जाएगी. पहले सीरीज में 3 ही मैच होने थे.

3. टीम इंडिया के लिए इंजमाम उल हक ने कही बड़ी बात  

भारतीय टीम इन दिनों एक साथ अपनी दो अलग-अलग टीमों को दो देशों में भेजने की योजना बना रहा है. एक टीम श्रीलंका में खेलेगी तो दूसरी टीम इंग्लैंड में. इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने बड़ा बयान दिया है. इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि 1990 और 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलिया ऐसा करना चाहता था. लेकिन तब उसे इजाजत नहीं मिल पाई थी. लेकिन अब बीसीसीआई इसमें कामयाब होता दिख रहा है.

4. अभिनव मुकुंद के दादा  की कोरोना से मौत 

भारतीय क्रिकेट के लिए एक और दुखद खबर आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) के दादा का कोरोना वायरस के चलते गुरुवार को निधन हो गया है. इससे पहले कल टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पिता का निधन हो गया था. भुवनेश्वर के पिता किरण पाल सिंह काफी लंबे वक्त से कैंसर से बीमार थे.

5. पृथ्वी शॉ पर सलमान बट ने दिया बड़ा बयान 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट (Salman Butt) ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शॉ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिलेगा. सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर पृथ्वी शॉ को लेकर शॉ के अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है और उन्होंने काफी रन बनाए हैं. मेरा अभी भी मानना है कि वो कई सारे शॉट्स काफी जल्द खेल रहे हैं क्योंकि उनके अंदर निरंतरता की कमी दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें