Cricket TOP 5 News: इंग्लैंड दौरे से पहले विराट के लिए दुखद खबर, कोच का हुआ निधन, मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

Cricket TOP 5 News: विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच में से एक सुरेश बत्रा (Suresh Batra) का निधन हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 12:25 PM
an image

1.  विराट कोहली के कोच का निधन 

विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच में से एक सुरेश बत्रा (Suresh Batra) का निधन हो गया है. वो 53 साल के थे.विराट कोहली ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी से बल्लेबाजी के गुर सीखे हैं. इस एकेडमी में राजकुमार शर्मा चीफ कोच हैं. जबकि सुरेश बत्रा उनके असिस्टेंट थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. बता दें कि विराट के अलावा सुरेश बत्रा ने अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले मनजोत कालरा और वरूण सूद जैसे खिलाड़ियों का क्रिकेट भी संवारा है.

2. साहा ने पंत के लिए कही ये बात 

ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक रिषभ पंत की तारीफ की है. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले कुछ मैच पंत ने खेले हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसीलिए इंग्लैंड में पंत हमारी विकेटकीपर के तौर पर पसंद पंत ही होनी चाहिए। मैं बस इंतजार करूंगा और अगर कोई मौका मिलता है तो, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.

Also Read: VIDEO: 15 छक्कों के साथ इस बल्लेबाज ने खेली 190 रनों की तूफानी पारी, 45 साल की उम्र में किया बड़ा धमाका
3. 6 गेंदों पर लगे 6 छक्के 

टी20 और वनडे क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगने के बाद अब टी10 क्रिकेट में भी 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने के कारनामे को अंजाम दिया गया है. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के दौरान बल्लेबाज अरिथरन वसीकरण ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. इस कारनामे को देख एक बार फिर युवराज सिंह की लोगों को याद आ गयी. युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के लगाए थें.

3. कुंबले के वजह से संगकारा को नहीं आती थी नींद 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता था. संगकारा ने कहा कि कुंबले के कारण वह कई रातों तक सो नहीं सके थे. संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ट्वीट किए गए वीडियो में कहा, “एक बल्लेबाज के तौर पर कुंबले के कारण मैं कई रातों तक सो नहीं पाता था। हालांकि वह आपके ऑर्थोडॉक्स लेग स्पिनर नहीं थे.

5. मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम के लिए की भविष्वाणी

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम के लिए बड़ी भविष्वाणी कर दी है. पनेसर ने एक न्यूज चैनल को दिए एपने इंटरव्यू में कहा है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को अपने नाम करेगा. इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ने यहां तक कह दिया कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज करेगी. विराट कोहली के बचपन के कोच का निधन तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Exit mobile version