राजस्थान में क्रिकेट खेलने पहुंची ‘तालिबान’ टीम, मचा बवाल, आनन-फानन में उठाया गया ये कदम

राजस्थान (Rajasthan news) में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट (cricket tournament) में एक टीम ने तालिबान (cricket team named Taliban) के नाम से भाग लिया. तालिबान नाम वाली टीम ने पहला मैच भी खेल लिया बाद नेंम उसे टूर्नामेंट से हटा दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 11:19 AM
an image

दो दशक बाद एक बार फिर तालिबान (Taliban) अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हो गया है. तलिबान के सत्ता पर काबिज होते ही अफगान नागरिक अपने ही मुल्क को छोड़ने पर मजबूर हैं. ऐसे समय में, जब तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया है वहीं राजस्थान (Rajasthan) में एक समूह ने अपनी क्रिकेट टीम का नाम तालिबान रखा है. क्रिकेट टीम का नाम तालिबान रखे जाने पर काफी विवाद पैदा हो गया है. हालांकि टूर्नामेंट केआयोजकों ने अपनी गलती का अहसास होने पर इस टीम को टूर्नामेंट से तुरंत हटा दिया है.

बता दें कि राजस्थान के पोखरण से लगभग 36 किलोमीटर दूर जैसलमेर जिले के भनियाना गांव में युवकों के एक समूह ने तालिबान नामक अपनी टीम के साथ एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया. हालांकि आयोजकों ने अपनी गलती का अहसास होने पर इस टीम को टूर्नामेंट से तुरंत हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक इस पोखरण के इस क्षेत्र को संवेदनशील माना जाता है क्योंकि पोखरण फायरिंग रेंज पास में स्थित है और वहां नियमित रूप से सैनिकों की आवाजाही होती रहती है.

Also Read: IND vs ENG : धीमी बल्लेबाजी पर आलोचना से खुश क्यों हैं अजिंक्य रहाणे, दिया मजेदार जवाब

क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा कि ‘तालिबान’ नाम की टीम को गलती से शामिल किया गया था और इसे अब टूर्नामेंट से हटा दिया गया है. आयोजन समूह के एक सदस्य ने कहा कि टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद टीम को हटा दिया गया और उस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. उस व्यक्ति ने कहा कि इस बार ऑनलाइन स्कोरिंग के कारण निरीक्षण (‘तालिबान’ नाम की एक टीम को शामिल करना) हुआ.

उन्होंने कहा कि आयोजकों और ग्रामीणों की ओर से वे माफी मांगते हैं और आश्वासन देते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. वहीं बात अगर अफगानिस्तान की करे तो तालिबान ने अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान खाली करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर इसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. तालिबान के प्रवक्ता सोहेल शाहीन ने सोमवार को कहा कि अगर अमेरिका अपने सैनिकों की वापसी में देरी करता है, तो उसको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Exit mobile version