Cricket Viral Video: अंकल ने लिया उड़ता हुआ कैच, लोग बोले क्रिकेट इनकी नसों में है
अंग्रेजी की कहावत है, कैचेज विन मैचेज! इसी बात को चरितार्थ करते हुए क्रिकेट मैच में एक क्रिकेट मैच में अकल ने ऐसा उड़ंतू कैच लिया, कि लोग वाह वाह करते नहीं थक रहे. आप भी इस वायरल वीडियों में देख सकते हैं, कि कैसे अंकल ने साबित कर दिया कि एज इज जस्ट अ नंबर.
सोशल मीडिया लोगों की प्रतिभा को समय-समय पर सामने लाता रहता है. क्रिकेट मैच में तो आए दिन ऐसे वीडियो आते रहते हैं जहां युवा खिलाड़ी उड़ते हुए गेंद को कैच करते हैं. कभी बाउंड्री के बाहर भी कूद फांद कर गेंद लपक लेते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सूर्य कुमार यादव का कैच तो आपको याद ही होगा. द. अफ्रीका के जोंटी रोड्स के बारे में तो कहा जाता था, कि उनका शरीर ही रबड़ का बना हुआ है. भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की फील्डिंग के तो सभी मुरीद हैं. प्वांइट पर उनके कैच हों या लांग ऑन पर दौड़ते हुए गेंद को हाथों में जकड़ना.
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में अपनी युवा अवस्था पार कर चुका एक खिलाड़ी ऐसे उड़ते हुए कैच ले रहा है, जैसे उसकी उम्र 18 साल की हो. चिराग त्यागी नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में लिखा गया है, कि “क्रिकेटरों के लिए उम्र केवल एक संख्या है.” स्थान स्व. श्री पूरण चंद त्यागी क्रिकेट स्टेडियम. मावेरिक्स क्रिकेट क्लब. विकेट लेने के बाद विकेट कीपर खुश होकर उछलने लगा और बधाई लेने के लिए गले से लगा लिया. हरिद्वार के क्रिकेट स्टेडियम में रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो किसी संस्था के मैच का लगता है. प्रभात खबर इसके स्थान और खिलाड़ियों के नाम की पुष्टि नहीं कर रहा.
इस वीडियो पर काफी लोग कमेंट करते नजर आए.
एक यूजर ने लिखा जब क्रिकेट आपकी नसों में हो.
किसी ने लिखा कि जिम्मेदारियों ने इनका सपना तोड़ दिया.
एक ने तो इन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की सलाह तक दे डाली.