कोरोना के बाद बदल जाएगा क्रिकेट, जानें क्या होगा नया नियम

आईसीसी ने कोविड -19 से के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नया नियम लागू किया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2020 8:06 PM

आईसीसी ने कोविड -19 से के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नया नियम लागू किया है उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान अगर किसी भी खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी जगह में कोई दूसरा खिलाड़ी मैच के बीच में जगह ले सकता है. लेकिन ये तभी हो सकता है जब मैच रेफरी इसकी मंजूरी दे. बता दें ऐसा नियम सिर्फ पहले फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में होता था.

इसके अलावा अगर गेंद पर बार बार लार का उपयोग किया जाता है तो ऐसे में पेनल्टी के रूप में उन्हें 5 रन दिए जाएंगे. बता दें कि अनिल कुंबले की अगुआई वाली आईसीसी क्रिकेट कमिटी ने हाल ही में ये सिफरिश की थी जिसमें कई नियम शामिल थे. इन्हीं में ये दो नियम भी शामिल था.

Also Read: अमेरिका ने विश्व कप टी-20 आयोजन करने की जताई इच्छा

जिसे आज आईसीसी की मुख्य कार्यसमिति ने इन प्रस्तावों पर मंजूरी दे दी. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में गैर तटस्थ अंपायरों को अंपायरिंग के लिए भी मंजूरी दी. ये बदलाव कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से किया गया है. ताकि जब दोबारा क्रिकेट शुरू हो तो मैदान पर खिलाड़ियों को इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा ना के बराबर हो यह सुनिश्चित किया जाएगा.

लार के इस्तेमाल पर कई खिलाड़ियों की अलग अलग राय थी. कई लोग इस बात के समर्थन में थे तो कि लोग इसके विरोध में. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल होल्डिंग का मानना था कि लार और पसीने का दूसरा कोई विकल्प हो ही नहीं सकता. उनके साथ ऐसे खिलाड़ी थे जो लार पर प्रतिबंध के पक्ष में नहीं थे.

लेकिन कुछ दिनों पहले अनिल कुंबले ने सुझाव दिया था कि लार के उपयोग के बदले क्या विकल्प हो सकता है. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तालमेल बैठाने के लिए पिच में थोड़ी घास रखने की वकालत की थी. इसके अलावा उन्होंने वनडे की तरह टेस्ट में दो स्पिनर के खेलने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि आम तौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सरजमीं पर हर टीम एक एक स्पिनर टीम में रखती है. उस स्थान पर हम 2 स्पिनर टीम में रख सकते हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version