25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket World Cup 2023: मैच के दौरान बीसीसीआई दर्शकों को फ्री में पिलाएगा पानी, जय शाह का ऐलान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले भारत के 10 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को फ्री में पैकेज्ड मिनरल वाटर उपलब्ध कराया जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की है. पानी की व्यवस्था बीसीसीआई की ओर से की जाएगी.

पांच अक्टूबर दिन गुरुवार को भारत में एकदिवसीय विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि भारत में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था स्टेडियम में सभी प्रशंसकों के लिए मुफ्त पैकेज्ड मिनरल वाटर उपलब्ध कराएगी. जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) अकाउंट पर बीसीसीआई द्वारा लिए गए फैसले की घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश भर के स्टेडियमों में सभी दर्शकों को बिना किसी कीमत के पैकेज्ड मिनरल वाटर पिलाया जाएगा. शाह ने देश के क्रिकेट प्रशंसकों से हाइड्रेटेड रहने और वनडे विश्व कप मैचों का आनंद लेने के लिए भी कहा.

जय शाह ने किया ऐलान

जय शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आने वाला समय रोमांचक है. क्योंकि हम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की पहली गेंद का इंतजार कर रहे हैं! मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम भारत भर के स्टेडियमों में दर्शकों के लिए मुफ्त पैकेज्ड मिनरल वाटर उपलब्ध करा रहे हैं. हाइड्रेटेड रहें और खेलों का आनंद लें! आइए क्रिकेट विश्व कप 2023 की यादों को अविस्मरणीय बनाएं.’ इस भव्य टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Also Read: World Cup 2023 में दिखेंगे कई नये नियम, राउंड रॉबिन फॉर्मेट, 70 मीटर से अधिक बाउंड्री, देखें खास रिपोर्ट

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला

अपने अभियान की शुरुआत से पहले इग्लैंड को बेन स्टोक्स के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट के पहले मैच की शुरुआत से पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि स्टार इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा सकता, क्योंकि उनके कूल्हे में हल्की चोट लगी है. बटलर ने यह भी कहा कि निर्णय खेल शुरू होने से पहले लिया जाएगा, और यदि वह ठीक होने में विफल रहते हैं तो स्टोक्स वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे.

बेन स्टोक्स चोटिल, इंग्लैंड को बड़ा झटका

इससे पहले, बेन स्टोक्स सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसमें इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. बारिश की वजह से भारत के दोनों अभ्यास मैच रद्द हो चुके हैं.

Also Read: ICC World Cup 2023 की शुरुआत आज से, Google ने बनाया खास Doodle; क्लिक कर पाएं टूर्नामेंट की पूरी जानकारी

भारत ने आठवीं बार जीता एशिया कप

वर्ल्ड कप से पहले वनडे क्रिकेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. एशिया कप में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीता. भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 50 के स्कोर पर समेट दिया. इसके बाद आसानी से यह मुकाबला जीत लिया. उस मैच में मोहम्मद सिराज ने छह विकेट चटकाए थे, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ था.

वनडे सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

इसके बाद भारत ने अपने घर में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को भी आजमाया. तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीती. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो मुकाबले में बुरी तरह हराया. टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत दिख रही है. विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा हैं. दोनों 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम में भी शामिल थे.

2023 World Cup India Squad

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • रविचंद्रन अश्विन

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव.

Also Read: World Cup 2023: रवि शास्त्री ने बाबर आजम से बिरयानी पर पूछा सवाल, पाक कप्तान बोले- सौ बार बता चुके हैं

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 02 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 05 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन, कोलकाता, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, दोपहर दो बजे से मैच.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें