गोल्डन बैट के असली हकदार ‘किंग कोहली’!, दूर-दूर तक कोई नहीं है टक्कर में

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा. विश्व कप में विराट के बल्ले से कुल 711 रन निकले हैं. कोहली के इस 'विराट' स्कोर को पार करना इस विश्व कप में लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है. गोल्डन बैट की रेस में विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं.

By Vaibhaw Vikram | November 17, 2023 9:51 AM
an image

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जाएगा. विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. विराट कोहली ने इस विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की है. विराट ने विश्व कप के दौरान सचिन तेंदुलकर के 49वें शतक को तोड़ दिया और एक नया स्कोर 50 जड़कर इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए. विश्व कप में विराट के बल्ले से कुल 711 रन निकले हैं. विराट ने 10 मुकाबलों में पांच अर्धशतक और तीन शतक जड़ें हैं. विराट कोहली गोल्डन बैट की रेस में पहले स्थान पर काबिज हैं.


दूर-दूर तक कोई नहीं है टक्कर में

कोहली के इस ‘विराट’ स्कोर को पार करना इस विश्व कप में लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है. गोल्डन बैट की रेस में विराट के नीचे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक थे. जिनकी टीम इस विश्व कप की रेस से बाहर हो गई है. दूसरे सेमाइफाइनल मुकाबले में इनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. क्विंटन डी कॉक ने इस विश्व कप में कुल 591 रन बनाए. विराट कोहली के आस पास अब कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है जो इनसे ये खिताब ले सके.

  • विराट कोहली- 711

  • क्विंटन डी कॉक- 591

  • रचिन रविंद्र- 578

  • डेरेल मिचेल- 552

  • रोहित शर्मा- 550

विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में खेलने का मौका मिला. शमी ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पंजा खोला और अपनी जगह बाकी मुकाबलों के लिए  पक्की कर ली. मात्र 6 मैचों में शमी ने 23 विकेट लेकर गोल्ड बॉल की रेस में बाजी मार ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट चटकाए और गोल्डन बॉल की रेस में एडम जैंपा को पछाड़ दिया. शमी विश्व कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जैंपा के 10 मैचों में 22 विकेट हैं. ईडन गार्डन्स में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले  में जैंपा एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो सके. वहीं जसप्रीत बुमराह टॉप-5 गेंदबाजों की इस सूची में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनके नाम 10 मैचों में 18 विकेट हैं और वह चौथे पायदान पर हैं.

  • मोहम्मद शमी- 23

  • एडम जैंपा- 22

  • दिलशान मदुशंका- 21

  • जसप्रीत बुमराह- 18

  • शाहीन अफरीदी- 18

Exit mobile version