Jasprit Bumrah : बूम-बूम बुमराह बने पिता, संजना गणेशन ने बेटे को दिया जन्म, इंस्टाग्राम पर मिली बधाइयां
जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अनोखा है, जिसकी खुशी को हम बयां नहीं कर सकते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बाॅलर जसप्रीत बुमराह पिता बन गये हैं. उनकी पत्नी संजना ने एक बेटे को जन्म दिया है. यह खुशखबरी खुद जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जसप्रीत बुमराह ने लिखा है-हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी नहीं सोचा था उतना भरा हुआ है. आज हमारा बेटा अंगद इस दुनिया में आया है. हमदोनों उसका इस दुनिया में स्वागत करते हैं.
जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अनोखा है, जिसकी खुशी को हम बयां नहीं कर सकते हैं. पोस्ट के अंत में बुमराह ने जसप्रीत और संजना लिखा है. यानी जसप्रीत और संजना ने अपने प्रशंसकों के साथ अपने बेटे की खुशी साथ में शेयर की है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने दिल का इमोजी भी शेयर किया है.
एशिया कप खेल रहे हैं जसप्रीत बुमराह
चूंकि अभी इंडिया टीम एशिया कप खेल रही है, इसलिए बुमराह टीम के साथ थे. लेकिन पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के बाद वे वापस इंडिया लौट आये हैं वे फिलहाल मुंबई में हैं और नेपाल के साथ अगला मैच नहीं खेलेंगे. वे अब टीम को ज्वाइन करने के लिए सुपर फोर के दौरान श्रीलंका जाएंगे.
2019 में संजना गणेशन से हुई थी शादी
जसप्रीत बुमराह और संजना की शादी 2021 में हुई थी और अंगद उनकी पहली संतान है. जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में टीवी एंकर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी. ये दोनों एक दूसरे से 2019 में मिले थे. उसके बाद इनदोनों ने एक दूसरे को डेट किया, लेकिन इसकी भनक किसी को लगने नहीं दी. 2021 में इन्होंने शादी की. उस वक्त कोविड प्रोटोकाॅल लगा हुआ था इसलिए शादी समारोह में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था.
Also Read: सीएम योगी राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख होगी तय!
अनुष्का शर्मा ने दी बधाई
जसप्रीत बुमराह के पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. विराट कोहली की पत्नी और बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने Congratulations ❤️ का मैसेज किया है. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी कपल को बधाई देते हुए मैसेज किया है-Congratulations guys!!!. इनके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी जसप्रीत बुमराह और संजना को बधाई दी है. सूर्य कुमार यादव ने भी बुमराह और संजना को बधाई दी है. इसके अलावा उनके फैंस लगातार मैसेज करके कपल को बधाई दे रहे हैं. मुंबई इंडियंस की तरफ से दी उन्हें बधाई दी गयी है.
सिख-पंजाबी परिवार से हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह 29 साल के हैं, वे सिख- पंजाबी परिवार से आते हैं. हालांकि वे शुरू से अहमदाबाद में रहे हैं. उनकी मां एक स्कूल टीचर थी और उन्होंने ही उनका पालन-पोषण किया है क्योंकि जब जसप्रीत मात्र पांच साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था. जसप्रीत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में डेब्यू किया था जबकि टेस्ट डेब्यू 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. बुमराह विश्व के श्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उनका बाॅलिंग एक्शन कमाल है.