रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और फेमस विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी का कोरोना टेस्ट कराया गया है. हालांकि अभी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए उन्हें यूएई रवाना होना है.
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को यूएई में अभ्यास शुरू करने से पहले कोरोना की जांच में पांच बार निगेटिव आना होगा और टूर्नामेंट शुरू होने के बाद उन्हें हर पांचवें दिन कोरोना वायरस जांच करानी होगी.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सभी भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भारत में अपनी संबंधित टीमों से जुड़ने के एक सप्ताह पहले 24 घंटे के अंतराल में दो बार कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा. इसके बाद खिलाड़ी (भारत में ही) 14 दिन तक कोरेंटिन पर रहेंगे.
जांच में किसी व्यक्ति का नतीजा अगर पॉजिटिव आता है तो वह 14 दिनों तक कोरेंटिन में रहेगा.19 सितंबर से शुरू होने वाली आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने के लिए उसके कोरेंटिन अवधि खत्म होने के बाद 24 घंटे के अंतराल में दो बार कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच में निगेटिव आना होगा. यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों को एक सप्ताह तक कोरेंटिन में रहने के दौरान तीन बार कोविड-19 जांच करानी होगी. तीनों बार निगेटिव आने के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश कर के अभ्यास शुरु कर सकते हैं.
धौनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान है. धौनी लंबे समय टीम इंडिया से बाहर हैं. आखिरी बार उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में हिस्सा लिया था. टीम के सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद से वो मैदान पर वापसी नहीं कर पाये हैं. इस बीच कई बार उनके संन्यास की भी खबरें मीडिया में चलीं.
इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कासी विश्वनाथन ने धौनी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्हें कहा कि उनके करिश्माई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी 2021 और 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे.
Also Read: IPL: एमएस धौनी कितने साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे? CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान
धौनी पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं और 39 वर्षीय खिलाड़ी के आगामी आईपीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा. विश्वनाथन ने इंडियाटुडे डॉट इन से कहा, हमें एम एस धोनी के दोनों (2020 और 2021 आईपीएल) में हिस्सा होने की उम्मीद है और शायद इसके अगले साल 2022 में भी.
उन्होंने कहा, मुझे मीडिया से ही अपडेट मिल रहा है कि वह झारखंड में इंडोर नेट में ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन हमें कप्तान के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम उसके बारे में बिलकुल चिंता नहीं करते. विश्वनाथन ने कहा, वह अपनी जिम्मेदारियों को जानता है और वह अपनी और टीम की देखभाल कर लेगा.
इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन ने जनवरी में कहा था कि धौनी को 2021 आईपीएल की नीलामी में टीम द्वारा बरकरार रखा जायेगा.
पिछले साल विश्व कप के बाद से धौनी के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी था क्योंकि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया था. धौनी को अपने गृहनगर रांची में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करते हुए देखा गया था. सीएसके ने अपने बेस में 16 से 20 अगस्त तक छोटा सा ट्रेनिंग शिविर लगाने की योजना बनायी है. टीम के 21 अगस्त को यूएई रवाना होने की उम्मीद है और विश्वनाथन ने पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी 14 अगस्त को चेन्नई में इकट्ठा होंगे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra