VIDEO: पृथ्वी शॉ ने ही शुरू की थी मारपीट! सामने आया क्लब के अंदर का CCTV फुटेज

Prithvi Shaw vs Sapna Gill: टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और यूट्यूब सपना गिल की लड़ाई को 4 महीने हो गए हैं और अभी मामला कोर्ट में चल रहा है. वहीं अब सपना गिल के वकील ने कोर्ट में एक नया वीडियो पेश किया गया है जिसमें दिख रहा है कि दोनों के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई थी.

By Sanjeet Kumar | June 29, 2023 3:39 PM
an image

Prithvi Shaw Sapna Gill Case Latest CCTV Footage: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और मॉडल सपना गिल की लड़ाई के 4 महीने बाद एक नया सीसीटीवी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे क्लब के अंदर लड़ाई की शुरुआत हुई थी. इस वीडियो को कोर्ट में सपना गिल और उनके दोस्त शोभ‍ित ठाकुर के वकील अली काश‍िफ खान ने पेश किया. जिसका हवाला देकर सपना गिल के वकील ने कहा है कि क्रिकेटर अग्रेसिव थे जबकि सपना गिल उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थीं. बता दें कि क्रिकेटर और युट्यूबर के बीच लड़ाई का मामला कोर्ट में चल रहा है.

पहली बार आया क्लब के अंदर का वीडियो

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सपना गिल सोफे पर बैठी अपना फोन चला रही है. इस दौरान शोभित सेल्फी लेने के लिए पृथ्वी शॉ के पास जाता है. इस बीच बहस हो जाती है और हालत इतने बिगड़ते हैं कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ जाती है. कुछ देर बाद जब सपना यह लड़ाई को देखती है तो वह अपने दोस्त को बचाने के लिए बीच में आ जाती हैं. इसके बाद यह झगड़ा क्लब के अंदर से होता हुआ क्लब के बाहर तक आ जाता है और फिर मुंबई पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाता है.


सपना गिल ने लगाए थे मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप

आपको बता दें कि इसी साल 15 फरवरी को पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच झगड़ा हुआ था. सपना ने पृथ्वी पर मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. एफआईआर के बाद मामला कोर्ट पहुंचा. पुलिस ने इसी महीने 26 तारीख को कोर्ट में बताया कि उन्हें सपना के आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला है. वहीं सपना गिल की लीगल टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि सपना गिल लगातार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी जबकि पृथ्वी शॉ लगातार गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे.

पुलिस ने पृथ्वी शॉ को दी थी क्लीनचीट

इस मामले में पुलिस का हाल में बड़ा बयान सामने आया, जब पुलिस ने सोमवार (26 जून) को मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि सपना ने शॉ पर जो आरोप लगाए हैं, वे सभी झूठे और निराधार हैं. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट भी सौंपी. 

Also Read: World Cup 2023: 9 वेन्यू, 9 अलग-अलग चुनौतियां, जानिए कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Exit mobile version