आयरलैंड से लौटे रिंकू सिंह, माता-पिता को पहनाई टीम इंडिया की जर्सी, एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन की तैयारी
रिंकू सिंह ने अलीगढ़ आने की खबर किसी को होने नहीं दी. उनके अचानक घर पहुंचने पर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी आंखें नम हो गई. वहीं माता-पिता को भारतीय टीम की जर्सी पहनाने के बाद उन्होंने इसी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसे रिंकू सिंह के प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं.
Aligarh News: आयरलैंड के खिलाफ T-20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर मैन ऑफ द मैच बने रिंकू सिंह अलीगढ़ अपने घर पहुंच गए हैं. अब वह सितंबर में शुरू हो रही है एशियन गेम्स में खेलने चीन जाएंगे. इससे पहले माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वक्त गुजारने के लिए रिंकू सिंह अलीगढ़ पहुंचे हैं.
आयरलैंड दौरे से वापस लौटे अलीगढ़आयरलैंड दौरे पर रिंकू सिंह ने तीन छक्के और दो चौके मारते हुए 38 रन बनाए थे. रिंकू का स्ट्राइकिंग रेट 180 रहा. रिंकू के अलीगढ़ आगमन को लेकर घर में उत्सव जैसा माहौल है. उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी अपने पिता खान चंद्र और माता बिना को पहनाई. आयरलैंड में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने के बाद रिंकू सिंह वापस अलीगढ़ लौटे हैं. घर आते ही उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया उसके बाद भारतीय टीम की जर्सी उन्हें पहनाई.
खास बात है कि रिंकू सिंह ने अलीगढ़ आने की खबर किसी को होने नहीं दी. उनके अचानक घर पहुंचने पर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी आंखें नम हो गई. वहीं माता-पिता को भारतीय टीम की जर्सी पहनाने के बाद उन्होंने इसी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसे रिंकू सिंह के प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं.
Also Read: स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन-बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार, जानें योजना के लिए कैसे करें आवेदन सोमवार को करेंगे प्रैक्टिसरिंकू सिंह दो दिन के लिए अलीगढ़ आए हैं. वह सोमवार को प्रैक्टिस के लिए लौट जाएंगे. हालांकि आयरलैंड दौरे पर उन्हें एक ही मैच खेलने को मिला. लेकिन इसमें उन्होंने जिस तरह से भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला, उसकी बेहद तारीफ हो रही है. रिंकू सिंह ने 21 बॉल पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाए. आयरलैंड से दूसरे T20 में रिंकू सिंह मैन ऑफ द मैच बने थे.
आईपीएल से आए सुर्खियों मेंअंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन चुके रिंकू सिंह को पहली बार आईपीएल में भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था. केकेआर की ओर से खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार पारी खेली थी, जिसके बाद वह चयनकर्ताओं की नजर में वह आ गए. इसके बाद रिंकू सिंह को आयरलैंड के दौरे के लिए जाने वाली टीम में शामिल किया गया. पहले मैच में रिंकू सिंह को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन, दूसरे मैच में जब उन्हें अवसर दिया गया तो उन्होंने साबित कर दिया कि चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
यूपी टी 20 में करेंगे मेरठ की मेजबानीरिंकू सिंह अब यूपी T20 लीग में भी शामिल होंगे. उन्हें मेरठ का कप्तान बनाया गया है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होनी जा रही इस लीग में प्रशंसकों को रिंकू सिंह के चौके-छक्के लगाने का इंतजार है. यूपी टी-20 लीग 30 अगस्त से ग्रीन पार्क में होनी प्रस्तावित है.वहीं रिंकू सिंह महुआ खेड़ा स्थित स्टेडियम जाएंगे. वहां बन रहे हॉस्टल को देखेंगे. इसके साथ ही खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे.
यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह की टीममेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks)- रिंकू सिंह-कप्तान, कार्तिक त्यागी (मार्की प्लेयर), दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पुरनांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवेश अहमद, रितुराज शर्मा, आकाश सैन, योगेंद्र धूलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव.