Loading election data...

Nupur Sharma के पुतले को ‘फांसी’ देने पर नाराज हुए क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, ट्रोलरों पर फेंकी घातक बाउंसर

वेंकटेश प्रसाद ने नूपुर शर्मा मामले में लिखा, विश्वास नहीं हो रहा है कि यह 21वीं सदी का भारत है. मैं सभी से आग्रह करुंगा कि राजनीति को छोड़ें और विवेक से काम लें. उन्होंने आखिर में लिखा, यह तो अधिक हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2022 12:58 PM

भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के बाद एक ओर जहां पूरे देशभर में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं. नूपुर शर्मा मामले में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी अचानक सुर्खियों में आ गये हैं.

नूपुर शर्मा मामले में वेंकटेश शर्मा का ट्वीट वायरल

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद देशभर में नूपुर शर्मा के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के तरीके पर सवाल उठाया है. खास कर नूपुर शर्मा के पुतले को फांसी देने का उन्होंने घोर निंदा की है. वेंकटेश प्रसाद ने बेलगावी में एक मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के पुतले को फांसी दिये जाने की घटना पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, तस्वीर शेयर करते हुए क्रिकेटर ने लिखा, यह कर्नाटक में नूपुर शर्मा का लटका हुआ पुतला है. उन्होंने आगे लिखा, विश्वास नहीं हो रहा है कि यह 21वीं सदी का भारत है. मैं सभी से आग्रह करुंगा कि राजनीति को छोड़ें और विवेक से काम लें. उन्होंने आखिर में लिखा, यह तो अधिक हो रहा है.

Also Read: दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन, नूपुर शर्मा-नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग

वेंकटेश प्रसाद ने ट्रोलरों को भी दिया करारा जवाब

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने खुद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे ट्रोलरों को करारा जवाब दिया. वेंकटेश ट्विटर पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे लोगों को तगड़ा जवाब दे रहे हैं. कुछ लोगों ने वेंकटेश प्रसाद को इस मामले में नहीं पड़ने की सलाह दे रहे हैं.

क्या है मामला

नूपुर शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक टीवी कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद पूरे देशभर हंगामा शुरू हो गया है. यूपी,झारखंड, पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा भी हुई. हालांकि विरोध प्रदर्शन के बाद नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर माफी भी मांग ली और भाजपा ने कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version