13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान पर जानलेवा हमले की क्रिकेटरों ने की निंदा, बाबर बोले- अल्लाह कप्तान को रखे सुरक्षित

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय मौजूदा टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने ट्वीट किया, इमरान खान पर इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं. अल्लाह कप्तान को सुरक्षित रखे और पाकिस्तान की रक्षा करे, आमीन.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान पर विरोध मार्च के दौरान पंजाब प्रांत में हुए जानलेवा हमले की क्रिकेटरों ने जमकर निंदा की है. मालूम हो हमले में पाकिस्तान को 1992 में एकमात्र 50 ओवर का विश्व कप दिलाने वाले इमरान खान के पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं.

बाबर आजम बोले- कप्तान को अल्लाह सुरक्षित रखे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय मौजूदा टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने ट्वीट किया, इमरान खान पर इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हैं. अल्लाह कप्तान को सुरक्षित रखे और पाकिस्तान की रक्षा करे, आमीन. महान तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम 1992 विश्व कप विजेता टीम में इमरान के नेतृत्व में खेले हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, वजीराबाद में हो रही घटनाओं से बहुत दुखी हूं. इमरान भाई और वहां मौजूद सभी लोगों के साथ हमारी दुआयें. हमें एक देश के रूप में साथ रहना चाहिए और किसी को भी हमारी राष्ट्रीय एकता से खिलवाड़ नहीं करने देना चाहिए.

Also Read: इमरान खान पर जानलेवा हमला, फायरिंग में पूर्व पाक पीएम समेत 9 घायल, हमलावर ने कही ये बात

स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा, इमरान की मुस्कान बरकरार रहे

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने ट्वीट किया, कप्तान के चेहरे पर हमेशा यही मुस्कान बरकरार रहे. मेरी दुआयें हमेशा आपके साथ हैं. पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल और वहाब रियाज ने भी इस हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, इमरान खान के कंटेनर पर हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके लिये और उनके साथ सभी लोगों के लिये दुआयें.

इमरान पर हमले के बाद पाक दौरे पर गयी आयरलैंड की टीम की बढ़ायी गयी सुरक्षा

आयरलैंड महिला टीम तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरे के लिये पाकिस्तान में हैं. क्रिकेट आयरलैंड ने बयान में कहा, क्रिकेट आयरलैंड पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले से वाकिफ है जो लाहौर में आयरलैंड महिला और पाकिस्तान महिला के बीच तीन वनडे और तीन टी20 के आयोजन स्थल से करीब 150 किलोमीटर दूर है. इसमें कहा गया, क्रिकेट आयरलैंड इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और देश में सुरक्षा सलाहकारों और राजनयिक सेवाओं से संपर्क बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें