क्रिकेटरों को था Ratan Tata का पूरा सपोर्ट, टीम इंडिया को मिले थे युवराज, हरभजन और अगरकर जैसे दिग्गज

Ratan Tata: देश के बड़े उद्योगपति और टाटा ग्रुप्स के चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. क्रिकेट जगत ने भी इस महान शख्स को श्रद्धांजलि दी है. रतन टाटा का कुछ क्रिकेटरों के करियर को ऊंचाई तक ले जाने में बड़ा योगदान है.

By AmleshNandan Sinha | October 10, 2024 8:43 PM

Ratan Tata: उद्योग जगत के महानायक और टाटा ग्रुप्स के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) नहीं रहे. बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों के साथ खेल जगत ने भी देश के इस सपूत को श्रद्धांजलि दी है. रतन टाटा न केवल एक उद्योगपति के रूप में बल्कि एक समाजसेवी के रूप में भी याद किए जाएंगे. रतन टाटा ने भारत को कई क्रिकेट के सितारे दिए हैं. उनके करियर को चमकाने में में टाटा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. रतन टाटा ने अपनी कंपनियों के माध्यम से खेलों को काफी प्रोत्साहित किया. उन्होंने खिलाड़ियों को भी सम्मान दिया.

Ratan Tata: रतन टाटा को था खेलों से प्यार

रतन टाटा को खेलों के प्रति अपने प्यार और भारतीय क्रिकेटरों और एथलीटों के प्रति समर्थन के लिए भी जाना जाता है. भारत में कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों को टाटा समूह से समर्थन मिला, जिसमें नौकरी, वित्तीय सहायता और अवसर शामिल थे. इसके दम पर वे अपने करियर को नये मुकाम तक पहुंचा सके. युवराज सिंह (Yuvraj Singh), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), वर्तमान में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ऐसे कुछ नाम हैं, जिन्हें टाटा ग्रुप ने काफी सहयोग दिया. मोहिंदर अमरनाथ, संजय मांजरेकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को एयर इंडिया का समर्थन मिला, जो टाटा ग्रुप की ओर से संचालित था.

File photo: industrialist ratan tata during conferment of honorary doctorate of literature at the first special convocation 2022 of hsnc university, in mumbai

Ratan Tata Death: रतन टाटा का उत्तराधिकारी कौन, किसके हाथ में होगी कमान

Ratan Tata Love Story: अधूरी रह गई रतन टाटा की प्रेम कहानी, प्यार में डूबी थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

Ratan Tata: एथलीटों को भी मिला टाटा ग्रुप्स का सपोर्ट

अतीत में फारुख इंजीनियर को टाटा मोटर्स का समर्थन प्राप्त था. टाटा समूह से जुड़ी इंडियन एयरलाइंस ने जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों के काफी सपोर्ट किया. शार्दुल ठाकुर (टाटा पावर) और जयंत यादव (एयर इंडिया) को भी टाटा समूह से समर्थन मिला है. केवल क्रिकेट ही नहीं कई एथलीटों को भी उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए टाटा ग्रुप्स का समर्थन मिला है. कई ऐसे एथलीट हैं जो टाटा ग्रुप्स की कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं और खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहे हैं.

Ratan Tata: बीसीसीआई ने टी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “बीसीसीआई श्री रतन टाटा जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है और पूरे देश के साथ शोक व्यक्त करता है. विभिन्न क्षेत्रों में उनके अमूल्य योगदान ने भारत के विकास और सफलता की कहानी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जुनून, सहानुभूति, दूरदर्शी नेतृत्व, नवाचार और उत्कृष्टता के सिद्धांतों पर आधारित उनकी असाधारण विरासत आने वाले वर्षों में भावी पीढ़ियों को प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहेगी.”

Ratan Tata: जय शाह ने दी श्रद्धांजलि

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, “श्री रतन टाटा जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उनके नेतृत्व, ईमानदारी और समाज के प्रति समर्पण ने विरासत के लिए एक उल्लेखनीय मानक स्थापित किया. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. शांति से विश्राम करें, सर.” शाह के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और महान सचिन तेंदुकर ने भी रतन टाटा के योगदानों को याद किया और उनके लिए शोक प्रकट किए.

Next Article

Exit mobile version