आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय टीम के 10 क्रिकेटरों के कुल संपत्ति, रांची नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2023-24 के पेश बजट से दोगुनी है. बता दें रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2801 करोड़ का बजट पेश किया है. वहीं भारतीय टीम के 10 अमीर खिलाड़ियों के कुल आय को जोड़ा जाए तो इनके पास 4733 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं, जो नगर निगम के सालाना बजट के दोगुने से भी अधिक है.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 1300 करोड़ है. इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कुल संपत्ति 980 करोड़ है. इस सूची में विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी की कुल संपत्ति 860 करोड़ है. इस सूची में एमएस धोनी तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त सौरव गांगुली की कुल संपत्ति 365 करोड़ है. इस सूची में सौरव गांगुली चौथे स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की कुल संपत्ति 286 करोड़ है. इस सूची में वीरेंद्र सहवाग पांचवें स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह की कुल संपत्ति 255 करोड़ है. इस सूची में युवराज सिंह छठे स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और फील्डर सुरेश रैना की कुल संपत्ति 185 करोड़ है. इस सूची में सुरेश रैना सातवें स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 180 करोड़ है. इस सूची में रोहित शर्मा आठवें स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच पर नियुक्त राहुल द्रविड़ की कुल संपत्ति 172 करोड़ है. इस सूची में राहुल द्रविड़ नौवें स्थान पर काबिज हैं.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की कुल संपत्ति 150 करोड़ है. इस सूची में गौतम गंभीर आखिरी यानि की दसवें स्थान पर काबिज हैं.