क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को एक ही तस्वीर में देख चौंके विराट कोहली, किया यह कमेंट
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के इतर आर्जेंटीना के कप्तान लियानेल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी कमेंट किया है.
फुटबॉल की दुनिया के दो निर्विवाद सबसे बड़े नाम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने फीफा विश्व कप 2022 में पहले किकऑफ से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो और आर्जेंटीना के मेसी एक ही फ्रेम में नजर आये. दोनों की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यहां तक कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाये.
दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी की यह तस्वीर फोटो फैशन लेबल, लुई वुइटन के लिए विज्ञापन के लिए खींचा गया है. इसे अमेरिकी पोर्ट्रेट फोटोग्राफर एनी लीबोविट्ज द्वारा शूट किया गया है. सिर्फ रोनाल्डो और मेसी के हैंडल पर ही तस्वीर को पांच करोड़ से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. विराट कोहली ने रोनाल्डो की ओर से शेयर किये गये फोटो पर कमेंट में लिखा, “व्हाट ए पिक्चर”.
रोनाल्डो ने की मेसी की तारीफ
इस हफ्ते की शुरुआत में, पियर्स मॉर्गन के साथ एक साक्षात्कार में रोनाल्डो ने मेसी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका मैं वास्तव में सम्मान करता हूं. यहां तक कि मेरी पत्नी भी हमेशा उनका सम्मान करती है. मेरी पत्नी अर्जेंटीना से है. मैं मेसी के बारे में ज्यादा क्या कह सकता हूं. एक अच्छे इंसान हैं जो फुटबॉल के लिए सब कुछ करते हैं.
Victory is a State of Mind. A long tradition of crafting trunks photographed by @annieleibovitz for @LouisVuitton pic.twitter.com/0TsieZP40P
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) November 19, 2022
मेसी ने नहीं जीता एक भी वर्ल्ड कप
यहां बता दें कि अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी उन्हीं की जुबानी अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. मेसी ने विश्व कप के गौरव को छोड़कर फुटबॉल में सब कुछ हासिल किया है. कतर विश्व कप में प्रवेश करते हुए, मेसी ने अपने क्लब पीएसजी के लिए अच्छे गोल स्कोरिंग फॉर्म का आनंद लिया है. इस स्टार फॉरवर्ड ने 12 गोल किये हैं और इस सीजन में 19 क्लब मैचों में 14 गोल में सहायता की है.