Loading election data...

IPL 2024 में CSK के ये बल्लेबाज मचा सकते हैं धमाल, कमाल का है इनका स्ट्राइक रेट

साल 2024 में खेले जानें वाले आईपीएल के लिए सीसके की टीम काफी बेहतरीन दिख रही है. मौजूदा सीसके की टीम में काफी घातक बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

By Vaibhaw Vikram | January 9, 2024 2:48 PM
undefined
Ipl 2024 में csk के ये बल्लेबाज मचा सकते हैं धमाल, कमाल का है इनका स्ट्राइक रेट 6

भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान और आईपीएल में सीएसके के वर्तमान कप्तान एमएस धोनी ने कुल 250 मैच खेले हैं. इन्होंने आईपीएल  में 5082 रन बनाए हैं. टॉप 10 स्कोरर की लिस्ट में एमएस धोनी सातवें स्थान पर हैं.

Ipl 2024 में csk के ये बल्लेबाज मचा सकते हैं धमाल, कमाल का है इनका स्ट्राइक रेट 7

सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कुल 23 मैच खेले हैं. 141.28 स्ट्राइक रेट से इन्होंने कुल 924 रन बनाए हैं.

Ipl 2024 में csk के ये बल्लेबाज मचा सकते हैं धमाल, कमाल का है इनका स्ट्राइक रेट 8

भारतीय टीम और सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कुल 52 मैचों में 135.52 स्ट्रीइक रेट से 1797 रन बनाए हैं.

Ipl 2024 में csk के ये बल्लेबाज मचा सकते हैं धमाल, कमाल का है इनका स्ट्राइक रेट 9

रहाणे ने 172 मैचों में 123.42 की स्ट्राइक रेट से 4400 रन बनाए हैं.

Ipl 2024 में csk के ये बल्लेबाज मचा सकते हैं धमाल, कमाल का है इनका स्ट्राइक रेट 10

आंध्र प्रदेश के रहने वाले शेख रशीद को पिछले साल हुए आईपीएल ऑक्शन में सीएसके ने अपनी टीम में शामिल किया है. शेख रशीद इस बार सीएसके के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version