15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम एस धोनी के घुटने की सर्जरी पर आया सीएसके के CEO का बयान, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ. डॉ दिनशॉ पर्डीवाला ने धोनी की सफल सर्जरी की. सर्जरी के बाद धोनी रांची लौट गये हैं. अपने घर पर कुछ दिन आराम करने के बाद धोनी अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बायें घुटने का गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ जिससे उनके अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की संभावना प्रबल हो गयी है. चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी सोमवार को फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सलाह ली जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी हैं.

डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला ने किया धोनी का ऑपरेशन

डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सफल सर्जरी कर चुके हैं. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने पीटीआई को बताया, ‘ एमएस धोनी के घुटने का कोकिलाबेन अस्पताल में सफल आपरेशन हो गया है. वह ठीक हैं और आपरेशन सुबह ही हुआ है. मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है. अभी मुझे इसका ब्यौरा मिलना बाकी है.’ यह पता चला है कि धोनी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वह रांची के लिए रवाना हो गये हैं.

Also Read: एमएस धोनी की पत्नी साक्षी और विराट की पत्नी अनुष्का हैं बचपन की दोस्त, एक ही स्कूल में की है पढ़ाई, VIDEO
मुंबई से रांची लौट चुके हैं धोनी

सीएसके प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘उन्हें पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वह रांची चले गये हैं. वह अपना रिहैबिलिटेशन शुरू होने से पहले कुछ दिनों के लिए घर पर आराम करेगे. उम्मीद है कि अगले आईपीएल से पहले उनके पास फिट होने का पूरा समय रहेगा. धोनी ने पूरे सत्र में बायें घुटने पर पट्टी बांधकर खेला. विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आये लेकिन बल्लेबाजी के लिये अमूमन आठवें नंबर पर उतरे और विकेटों के बीच दौड़ में लय में नहीं दिखे.

संन्यास पर धोनी ने कही यह बात

आईपीएल फाइनल के बाद धोनी ने कहा था, ‘अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है.’ उन्होंने कहा, ‘शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा. चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें