CSK के तेज गेंदबाज का ‘गजनी’ लुक देख साक्षी धौनी हो गयी इंप्रेस, सुरेश रैना का कमेंट हुआ वायरल

दीपक चाहर (Deepak Chahar) इस नये लुक पर कमेंट करने से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धौनी की वाइफ साक्षी भी अपने आप को नहीं रोक पायीं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी साथी खिलाड़ी के इस नये लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 9:44 AM

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी (CSK) तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रही है. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकांउट से कुछ तसवीरें पोस्ट की. इस तसवीर में वह अपने नये लुक के वजह से फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गये. कुछ फैंस ने तो तेज गेंदबाज के इस नये लुक की तुलना आमिर खान के सुरहीट फिल्म गजनी के लुक से कर दी. वहीं चाहर के इस पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

दीपक चाहर ने अपनी नया लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘नया लुक, आपको ज्यादा पसंद कौन सी फोटो आई? मैं एक सिलेक्ट नहीं कर पाया इसलिए दोनों फोटो शेयर कर रहा हूं.’ तेज गेंदबाज के इन नये लुक पर कमेंट करने से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धौनी की वाइफ साक्षी भी अपने आप को नहीं रोक पायीं. कमेंट करते हुए साक्षी ने लिखा, ‘खतरनाक लुक दीपक’. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी साथी खिलाड़ी के इस नये लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रैना ने ट्वीटर पर कमेंट करते हुए लिखा कि फैमली पार्ट 3 आने वाला है. साक्षी और रैना के अलावा लाखों फैंस ने दीपक ने नए फोटो को पसंद किया है.

Also Read: अनुष्का शर्मा और वमिका की अनसीन फोटो वायरल होने के बाद, कोहली के बचपन की तसवीर सोशल मीडिया पर हुई हिट
Csk के तेज गेंदबाज का 'गजनी' लुक देख साक्षी धौनी हो गयी इंप्रेस, सुरेश रैना का कमेंट हुआ वायरल 2

बता दें कि यह न टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की फोटो उनकी बहन मालती चाहर खींची है. इस फोटो के लिए दीपक ने उन्हें शुक्रिया भी कहा है. दीपक ने भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं. दीपक ने भारत की ओर से तीन वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने टुर्नामेंट में दो बार चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवरों में 13 रन‌ देकर 4 विकेट झटके. जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था.

Next Article

Exit mobile version